मुजफ्फरपुर ( बिहार ) : काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर इलाके में एक निजी संस्थान में पैसा लेकर कोर्स नहीं कराने पर गुस्साए छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की। संस्थान के नेम प्लेट को तोड़ते हुए पोस्टर में आग लगाकर संचालक पंकज कुमार के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस मौके पर पहुंची और उग्र छात्रों को शांत कराया। उसके बाद छात्र-छात्राओं ने थाना पर पहुंचकर संचालक के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने छानबीन कर रही है।
संचालक का मोबाइल स्विच ऑफ
पारू के विभिन्न इलाकों से 17 छात्र और 14 छात्राएं ऑटो व अन्य वाहनों से संस्थान पहुंचे थे। लेकिन उसका गेट बंद था। इससे विद्यार्थियों को गुस्सा फूट पड़ा। संचालक को फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। इसके बाद छात्रा व छात्राओं ने तोड़फोड़ व आगजनी की। कौशल विकास योजना के तहत कंप्यूटर कोर्स कराने के लिए प्रत्येक से 12 सौ रुपये लिए गए थे। लेकिन कई दिनों के बाद भी नामांकन नहीं किया गया। फोन करने पर संचालक ने फोन उठाना बंद कर दिया। कई छात्र कोचिंग पर पूर्व में आ चुके हैं। लेकिन हमेशा ताला बंद रहता था।
पहले ट्रेनिंग फिर परीक्षा
छात्रों ने बताया कि चार माह पूर्व पैसा लिया गया। उस समय कहा गया कि पहले ट्रेनिंग दी जाएगी। फिर परीक्षा और उसके बाद संस्थान की ओर से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिसके बाद छात्र किसी कंपनी में कार्य कर सकेंगे अथवा स्वरोजगार करेंगे।
पैसा लेकर भाग गया
पैसा लेने के कुछ दिन बाद से ही संचालक भाग गया। पारू के अलावा और भी कई इलाके के छात्र-छात्राओं से लाखों रुपये की ठगी की गई है। पुलिस ने भी संचालक के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन स्विच ऑफ मिला।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.