देहरादून : उत्तराखंड कौशल विकास मिशन के तहत रोजगार में समन्वय स्थापित करने के लिए सर्वे चौक स्थित प्रेक्षागृह में दो दिवसीय कार्यशाला ‘सिनर्जी’ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख सचिव ओम प्रकाश ने किया। उन्होंने ‘कुशल उत्तराखंड’ एप का भी शुभारभ किया। कहा कि एप डाउनलोड करने पर राज्य के किसी भी हिस्से में प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, मोटर मैकेनिक सहित अन्य कुशल कारीगरों की जानकारी मिल जाएगी। इतना ही नहीं, विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण भी हो जाएगा। कारीगर भी अपना रजिस्ट्रेशन कराकर व्यवसाय बढ़ा सकते हैं।
प्रमुख सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि मिशन के तहत 35 सेक्टरों को ट्रेनिंग देकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की योजना है। इस वर्ष 10,000 बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक 3517 लोगों को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराए गए है। मिशन निदेशक डॉ. पंकज कुमार पाडेय ने कहा कि तेजी से बदलते बाजार की माग को पूरा करने के लिए प्रशिक्षित और कुशल लोगों की जरूरत है। इसके लिए 120 ट्रेनिंग पार्टनर्स के साथ टाईअप किया गया है।
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की अपर सचिव ज्योत्सना शैथलिंग ने बताया कि कुशल मानव संसाधन तैयार करने के लिए विभागों में समन्वय स्थापित कर 11 सेवा प्रदाताओं के साथ करार किया गया है। तकनीकी शिक्षा सचिव डी सेंथिल पांडियन ने बताया कि प्रदेश में कक्षा नौ और दस से तकनीकी शिक्षा की शुरुआत की जाएगी। 60 विभागों के अधिकारियों ने कार्यशाला में आपसी सूचनाओं को साझा करने पर सहमति दी। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव एमएसएमई मनीषा पंवार, सचिव आवास आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव पर्यटन शैलेष बगोली, सचिव परिवहन एनएस नपलच्याल समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.