संतकबीर नगर (गुजरात) : विकास भवन के बहुउद्देशीय हाल में 21 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए रोजगार मेला लगेगा। जिला सेवायोजन कार्यालय व कौशल विकास मिशन के संयुक्त आयोजन में हो रहे इस मेले में वापी-गुजरात की निजी क्षेत्र की कंपनी एस्सेल प्रोपैक के प्रतिनिधि आ रहे हैं।
टीम मेम्बर के 200 पदों के लिए इस कंपनी के प्रतिनिधि मेले में आने वाले बेरोजगारों का मौखिक व लिखित साक्षात्कार लेंगे। इसमें पास होने वालों को इस निजी कंपनी में नौकरी मिल सकेगी।
12 वीं कक्षा 50 फीसद अंक से पास होने वाले तथा आइटीआइ के किसी भी ट्रेड में 60 फीसद अंक प्राप्त कर पास होने वाले 18 से 24 साल के बेरोजगार ही इस मेले में भाग ले सकेंगे। कौशल विकास मिशन में पंजीकरण कराने वाले तथा नहीं कराने वाले बेरोजगार जो इस शैक्षिक मानदंड पर खरा उतरते हैं, वे भी भाग ले सकेंगे।इसमें केवल पुरूष बेरोजगार ही साक्षात्कार दे सकेंगे। साक्षात्कार में पास होने वाले अभ्यर्थी को टीम मेंबर के पद पर नौकरी मिलेगी। कटौती के बाद इन्हें प्रतिमाह 7,500 रुपया मानदेय तथा 500 रुपया बोनस के रुप में अतिरिक्त राशि मिलेगी। कौशल विकास मिशन के प्रभारी जिला समन्वयक संजय कुमार व एमआइएस मैनेजर सुभाष चंद्र यदुवंशी ने यह जानकारी दी है।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.