कौशल भारत की तस्वीर पेश करेंगी स्मार्ट सिटी की छात्राएं

फरीदाबाद : हरियाणा स्वर्ण जयंती के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की छात्राएं कौशल भारत की तस्वीर प्रस्तुत करेंगी। हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत प्रदेश सरकार ने जो एक लघु फिल्म तैयार करवाई है, उसमें स्मार्ट सिटी के राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की छात्राएं अपना अनुभव बयां करती दिखाई देंगी। गुरुवार को सेक्टर-18 स्थित राजकीय महिला आईटीआई में न्यूटेक नामक कंपनी के लोगों ने प्रदेश सरकार के निर्देश पर लघु फिल्म के विभिन्न दृश्यों को फिल्माया गया।

कंपनी के निर्देशक अनुज व नमिता महाजन की टीम ने गुरुवार को राजकीय महिला आईटीआई के ड्रैस मेकिंग संकाय की छात्राओं पर अलग-अलग दृश्य फिल्माए गए। अनुज ने बताया कि यह लघु फिल्म हरियाणा स्वर्ण जयंति के कार्यक्रमों के लिए तैयार की जा रही है। जिसे उद्घाटन समारोह में प्रस्तुत किया जाना है। प्राचार्य सुनील चौहान ने पूरी जानकारी के बाद शूटिंग की अनुमति दी। टीम के सदस्यों ने इस दौरान कौशल भारत विकास के पाठ्यक्रमों की जानकारी ली। फिर ड्रैस मेकिंग संकाय में छात्राओं से घंटों उनके परिवारों के बारे में बातचीत की। इस लघु फिल्म में कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण में …हरियाणा कौशल विकास मिशन युवाओं को दिखा रहा है, जीने की नई राह। इस मिशन के तहत बेरोजगार युवाओं, पढ़ाई छोड़ चुके युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें हुनरमंद बनाया जा रहा है। ताकि उन्हे रोजगार के नए अवसर मिल सकें। आप भी हरियाणा सरकार की इस अदभुत पहल का लाभ उठाए और अपने सपनों की उड़ान को दें एक नया आकाश।

शूटिंग का पहला दृश्य: स्किल इंडिया ये युवाओं को एक नई पहचान मिल रही है। सिलाई करते हुए छात्रा पूजा ने अपने साक्षात्कार में बताया कि…मेरे पिताजी रिक्शा चलाते हैं। …मैं महंगे डिग्री कोर्सेज नहीं कर सकती थी, लेकिन कम समय और कम खर्च में मैने यहां ट्रेनिंग लेकर अपने हुनर को निखारा है और आज मैं अपने परिवार का सहारा बनी हूं। इसका श्रेय हरियाणा कौशल विकास मिशन को जाता है।

दृश्य दो: बढ़ रहा आत्म विश्वास मिल रहा मान सम्मान: मशीन पर काम करते हुए ममता ने कहा कि अब मुझे किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होगी। अब मुझे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। धन्यवाद! मनोहर सरकार के कौशल विकास मिशन का। इसके बाद आईटीआई भवन के दृश्य लिए गए। इस आईटीआई को बीते एक साल में अपग्रेड किया गया है। यहां नई आधुनिकतम मशीने लगी हैं। आईटीआई में अनुशासन कड़ा है। बाजार की जरूरत के मुताबिक तैयार किए गए पाठ्यक्रमों के माध्यम से यहां अल्पावधि के कोर्स करके युवाओं को हुनरमंद किया जाता है।

महिला आईटीआई के प्राचार्य सुनील चौहान ने कहा कि प्रदेश के विकास की तस्वीर प्रस्तुत करने के लिए बनाई जा रही फिल्म में उनकी आईटीआई की छात्राएं दिखाई देंगी। इसके लिए अपने वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हैं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.