चंडीगढ़ (हरियाणा) : सीएम मनोहर लाल 10 फरवरी को कुरुक्षेत्र से एक साथ 13 जिलों के 22 सरकारी कॉलेजों का नींव पत्थर रखेंगे। वे यह शिलान्यास वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। इस कार्यक्रम में संबंधित जिला मुख्यालय पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के समय उस क्षेत्र के मंत्री अथवा विधायक को मौजूद रहना होगा। इसके साथ ही सीएम ने हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के अफसरों से कहा है कि प्रदेश के अंदर हर 10 किलोमीटर की परिधि में एक सरकारी अथवा एडेड कॉलेज होना चाहिए। वे 10 फरवरी तक इसकी मैपिंग करके बताएंगे।
सीएम मनोहर लाल खट्टर शनिवार को चंडीगढ़ में हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ सीएम अनाउंसमेंट की रिव्यू मीटिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के ज्यादा अवसर उपलब्ध कराए जाने की दृष्टि से हर कॉलेज में स्किल डेवलपमेंट के कम से कम दो कोर्स अवश्य होने चाहिए। ताकि प्रत्येक को कॉलेज से पास आउट करते ही कोई कोई रोजगार उनके हाथ में हो। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार स्किल डेवलपमेंट को लेकर गंभीर प्रयास कर रही है। राज्य में स्किल डेवलपमेंट की यूनिवर्सिटी खोलने के साथ ही इंडस्ट्री और बाजार की जरूरत के मुताबिक नए कोर्स भी शुरू करवाए जा रहे हैं।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रखेंगे नींव पत्थर
भिवानी में लोहारू, फरीदाबाद में नचौली और मोहना, फतेहाबाद में भूना, सिरसा में कालांवाली रानियां, गुड़गांव में मानेसर हेली मंडी, करनाल में जुंडला, तरावड़ी असंध, कुरुक्षेत्र में महिला कॉलेज, पुन्हाना, महेंद्रगढ़ में कनीना निजामपुर, पलवल में मिंड कोला बड़ौली, पंचकूला में रायपुररानी, रेवाड़ी में कंवाली, यमुनानगर के बिलासपुर, रादौर छछरौली में कॉलेज का शिलान्यास होगा।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.