सफीदों : प्रदेश सरकार ने युवाओं को कौशल विकास व तकनीकी शिक्षा देने के लिए सफीदों में नई आधुनिक आईटीआई खोलने की मंजूरी दे दी है। इस आईटीआई के भवन निर्माण तथा मशीनरी, उपकरण व फर्नीचर में करीब सात करोड़ रुपये खर्च होंगे। लगभग तीन एकड़ वाली इस आईटीआई की क्षमता 250 बच्चों की होगी, जिनमें फिटर, टर्नर, वेल्डर, मैक-मोटर व्हीकल, इलेक्ट्रीशियन, सी¨वग टेक्नोलॉजी, कम्प्यूटरीकृत एम्ब्रॉयडरी एंड डिजाइ¨नग, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रा¨मग असिस्टेंट इत्यादि व्यवसाय यूनिट की शिक्षा दी जाएगी।
विधायक जसबीर देशवाल ने मंगलवार को बताया कि सफीदों में आधुनिक आईटीआई खोलने की मांग काफी पुरानी थी। सरकार ने इसकी मंजूरी देकर युवाओं के रोजगार सृजन के लिए रास्ता तैयार किया है। सफीदों हलके में आधुनिक स्तर की आइटीआइ न होने के कारण बच्चों को कोर्स के लिए जींद या पानीपत जाना पड़ता था। अब हलके में नई आइटीआइ प्रारंभ होने से इसका कोर्स करने वाले बच्चों का धन व समय दोनों बचेगा।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.