चंडीगढ़ : एनसीआर के फरीदाबाद जिले को तकनीक के क्षेत्र में सौगात मिलने जा रही है। जिले के नीमका में हरियाणा टेक्नॉलजी एजुकेशन डिपार्टमेंट अब यहां एक टेक्नॉलजी सेंटर खोलेगा। केंद्र से सहयोग से बनने वाला यह सेंटर अगले साल अप्रैल में चालू हो जाएगा। मंगलवार को प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभाग ने केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत नैशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन (एनएसआईसी) के साथ एक एमओयू साइन किया है।
एमएसएमई के सचिव केके जालान और हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस ढेसी की मौजूदगी में यहां नैशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष व एमडी रविंद्र नाथ और हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अनिल मलिक के बीच इस एमओयू पर साइन किए गए। जालान ने बताया कि एमओयू पर साइन करने से पहले इस इलाके में होमवर्क कर लिया गया है। इसलिए नीमका में यह केंद्र अगले साल अप्रैल तक चालू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में ऐसे 18 सेंटर खुले हुए हैं और 15 नए बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन सेंटरों में लगभग 2000 से 5000 व्यक्तियों को ट्रेनिंग दी जा रही है और 98 फीसदी ट्रेनी रोजगार पा रहे हैं। इस दौरान प्रदेश को मिली एक और उपलब्धि का जिक्र करते हुए मुख्य सचिव ढेसी ने बताया कि आज ही प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्योग निदेशालय में परियोजना प्रबंधन इकाई खोलने की भी मंजूरी मिल गई है। उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’और ‘स्किल इंडिया’ के तहत लक्ष्य तय किए जा रहे हैं और प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए एमएसएमई श्रेष्ठ क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि रोहतक में टेक्नॉलजी सेंटर बन रहा है और यह जल्द पूरा हो जाएगा। एनएसआईसी के अध्यक्ष व एमडी रविंद्र नाथ ने कहा कि नीमका सेंटर में क्वॉलिटी की ट्रेनिंग दी जाएगी।
यह होगा फरीदाबाद को फायदा
तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अनिल मलिक के अनुसार यह केंद्र एनसीआर विशेष रूप से फरीदाबाद में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा। केंद्र में पहले साल में लगभग 2000 छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी और समय के साथ इस संख्या को बढ़ावा जाएगा। यह केन्द्र अत्याधुनिक मशीनरी और लैब के साथ आधुनिक पाठ्यक्रम के अनुसार, कम से कम तीन डिप्लोमा कोर्स भी शुरू करेगा। देश में एनएसआईसी का यह 11वां केंद्र होगा। उन्होंने कहा कि गुड़गांव में भी पीपीपी मोड पर ऐसे सेंटर खोले जाएंगे। यह केन्द्र ग्राम पंचायत नीमका समेत आसपास के लोगों को रोजगार के अवसर देगा और इलाके के छात्रों के स्किल इंप्रूव करने में मदद करेगा।
केंद्र बनाने के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग, नीमका के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान की इमारत को एनएसआईसी को देगा और संस्थान को चालू करने के लिए एनएसआईसी द्वारा मशीनरी और उपकरण, स्टाफ और आवश्यक सुविधाएं दी जाएंगी। यह केन्द्र उद्योग को टेस्टिंग सुविधाएं भी देगा।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.