मुख्यमंत्री ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय पलवल में निर्माण कौशल अकादमी का उद्घाटन किया

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय दुधौला (पलवल) में निर्माण कौशल अकादमी का उद्ïघाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती, लोहड़ी व मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय प्रदेश के युवाओं को हुनरमंद बनाने व उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश का पहला अनूठा विश्वविद्यालय है, जहां पर कोर्स करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को प्राइवेट और सरकारी क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आंकड़ों के अनुसार प्रति वर्ष दो लाख शिक्षित युवा बेरोजगारी की लाइन में खड़े हो रहे हैं, लेकिन सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर सीमित हैं, इसलिए प्राइवेट क्षेत्र में रोजगार या स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने की आवश्यकता है, ताकि हर हाथ को काम मिल सके।

उन्होंने कहा कि युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए गए कौशल विकास अभियान को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना का निर्णय लिया गया। प्रधानमंत्री ने गत 19 नवंबर को इस विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी थी। इसके बाद बहुत कम समय में निर्माण कौशल अकादमी की यह बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई। इस विश्वविद्यालय का निर्माण तीन चरणों में होगा, जिसके बाद प्रतिवर्ष 12 हजार विद्यार्थी कुशलता, कौशल व हुनर लेकर सरकारी व प्राइवेट क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही यहां पर छोटी अवधि के सर्टिफिकेट कोर्स भी होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में कौशल विकास 8 प्रतिशत है, जबकि अमेरिका में 52 प्रतिशत, इंग्लैंड में 68 प्रतिशत, जर्मनी में 75 प्रतिशत, जापान व चीन में 80 प्रतिशत तथा दक्षिण कोरिया में 96 प्रतिशत है। यह विश्वविद्यालय कौशल विकास में भारत को नई दिशा प्रदान करने का कार्य करेगा।

मनोहर लाल ने गांव दुधौला के तालाब के जीर्णोद्धार की जिम्मेवारी विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू को सौंपी तथा गांव दुधौला में विकास कार्यों के लिए पंचायत को दो करोड़ रुपए देने तथा सामुदायिक केंद्र, व्यायामशाला एवं पार्क बनाने की घोषणा की। इसी प्रकार, पृथला से धतीर सडक़ को सात मीटर से 10 मीटर चौड़ा करने तथा पृथला उप-तहसील की मांग को प्रदेश स्तर पर बनी कमेटी के पास भेजने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने निर्माण कौशल अकादमी का उद्घाटन करने के बाद विश्वविद्यालय के निर्माण संबंधी कार्यों को देखा तथा भगवान श्री विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने बताया कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में निर्माण कौशल अकादमी के निर्माण पर 3 करोड़ 21 लाख रुपए की लागत आई है, जिसमें 250 से 500 युवाओं को प्रतिवर्ष प्रशिक्षित किया जाएगा। एक बैच में 60 मजदूरों को ट्रेनिंग दी जा सकेगी। प्रारंभिक अवस्था में मेसन तथा बार्बेडर कोर्सेज शुरू किये जा रहे हैं।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि इस विश्वविद्यालय के निर्माण से दुधौला व आस-पास के क्षेत्र की पहचान देश के मानचित्र पर होगी। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में पिछले साढ़े 4 साल में गांवों में सचिवालय व व्यायामशालाएं बनाने, सडक़ों को चौड़ी व सुंदर बनाने, 185 करोड़ रुपये की रैनीवेल योजना के तहत गांवों में मीठे पानी की व्यवस्था करवाने, आधा दर्जन गांवों में महिला महाविद्यालय बनाने, पलवल में एलिवेटिड पुल बनवाने, मैट्रो का विस्तार, फरीदाबाद को मंडल का दर्जा देने, फसलों का उचित दाम व मुआवजा देने, गांवों में गलियां, नालियां, बरातघर, सामुदायिक केंद्र व शमशानघाटों के सुधारीकरण संबंधी अनेक कार्य करवाए गए हैं। इसके साथ ही सरकार ने एफएमडीए का गठन किया है, जिसके तहत यह व्यवस्था होगी की जो राजस्व फरीदाबाद जिले से एकत्रित होगा वह धनराशि फरीदाबाद के विकास पर ही खर्च होगी। इसके अलावा, फरीदाबाद व गुरुग्राम के बीच करीब 6 हजार करोड़ रुपये से मैट्रो लाइन बिछाई जाएगी।

इस अवसर पर श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय (एसवीएसयू) ने क्यूपी आधारित अल्पकालिक कार्यक्रमों के लिए कौशल विकास के क्षेत्र में काम करने के लिए हीरो मोटोकॉर्प के साथ एक और समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जो विद्यार्थियों को वेल्डिंग, मशीनिंग, वाहन, ऑटो मैकेनिक आदि के ट्रेडों में प्रशिक्षित करेगा। एसवीएसयू द्वारा इस आयोजन पर सहमति ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया। एसकेएच मेटल्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ दूसरे समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गये, एसवीएसयू के साथ इस समझौता ज्ञापन पर ऑटो कंपोनेंट विनिर्माण में बी.वॉक/डिप्लोमा कार्यक्रम चलाने के लिए कौशल विकास के क्षेत्र में काम होगा।

तीसरा एमओयू एसकेएच मेटल्स ने चिकित्सक व मोबाइल चिकित्सा वैन के लिए किया। यह मोबाइल मेडिकल वैन सप्ताह में एक बार गांव दुधौला का दौरा करेगी ताकि यहां के लोगों की सेवा की जा सके। प्लांट हेड नरेश रैना और आईआर हेड विजय यादव के साथ एसकेएच मेटल्स के निदेशक और सीईओ परवेश सोनी द्वारा एमओयू का आदान-प्रदान किया गया। चौथे एमओयू का आदान-प्रदान एम्बिएंस फैसिलिटीज मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया गया। एसवीएसयू ने सुविधा प्रबंधन में स्नातक/डिप्लोमा कार्यक्रम चलाने के लिए कौशल विकास के क्षेत्र के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

इस एमओयू का आदान-प्रदान एम्बिएंस मॉल के उपाध्यक्ष विजय आइमा द्वारा किया गया। चौथा एमओयू बहादुरगढ़ फुटवियर डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (बीएफडीआई) के साथ आदान-प्रदान किया गया, जिसमें बी वॉक इन फुटवियर डिजाइन एंड प्रोडक्शन, बी वॉक इन फुटवियर मैनेजमेंट, बुनाई व्यवसाय में बी वोक शामिल हैं। पांचवा एमओयू वीडियोकेन सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के साथ आदान-प्रदान किया गया। इसमें प्रो-फ्री बेस पर पायलट के रूप में विडियोकोन डिजिटल प्लेटफॉर्म के उपयोग के लिए समझौता हुआ।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals. Read SKILL REPORTER or Follow SKILLREPORTER on Facebook / Twitter / Linkedin / Google to stay updated with RFP, Tenders, EOI, Jobs, Notifications, Schemes, Projects, News etc. related to Skill Development