HSIIDC Skill Development परियोजना के तहत प्रशिक्षित छात्रों के लिए हुआ प्रदर्शनी एवं फैशन शो का आयोजन

दक्ष अकादमी ने 22 जुलाई 2018 को फरीदाबाद (हरियाणा) में प्रदर्शनी एवं फैशन शो का आयोजन किया। यह आयोजन 480 आस पास के गांव के महिलायों के द्वारा प्रस्तुत किया गया था, जिन्हें 5 महीने (540 घंटे) उन्चागांव फरीदाबाद प्रशिक्षण केंद्र में सेल्फ एम्प्लोयेड टेलर कार्यक्रम की दक्ष्यता दी गई है, जो की दक्ष अकादमी एवं HSIIDC Skill Development परियोजना के तहत है।

प्रदर्शनी एवं फैशन शो में 2000 से अधिक स्थानीय लोगों ने भाग लिया था, जिसमें प्रशिक्षित महिलायों ने फरीदाबाद के लोगों व उद्योग प्रतिनिधियों को बच्चों, महिलाओं और पुरुषो के अपने रचनात्मक कपड़े प्रदर्शित किए। उनके द्वारा तैयार किये गए वस्त्र आगंतुकों और प्रदर्शनी में शामिल लोगों द्वारा ख़रीदे गए वा कई आदेश भी प्राप्त किए।

छात्र दक्ष एवं HSIIDC द्वारा कराए गए सेल्फ एम्प्लोयेड टेलर कार्यक्रम को पूरा करने के बाद टिकाऊ आजीविका अर्जित करने की इच्छा रखते हैं। छात्रों और साथ ही उनके परिवार ने इस अद्भुत पहल के लिए HSIIDC और दक्ष अकादमी के लिए आभार भी प्रकट किया, जिन्होंने इन प्रशिक्षित महिलायों के आत्मविश्वास को बड़ा बढ़ावा दिया है।

इसी तरह के प्रदर्शनी की योजना HSIIDC प्रभावित गांवों के अन्य जिलों में दक्ष अकादमी द्वारा की गई है जिसमें 5000 प्रशिक्षित महिलाये सोनीपत, गुड़गांव, रोहतक और रेवाड़ी जिलो में प्रक्षिक्षण का प्रदर्शन करेंगी। 9 सितंबर 2018 को HSIIDC मेगा सुपर 40 बैचों की प्रदर्शनी के द्वारा सुपर बैच का चयन पंचकुला में किया जायेगा ।

फरीदाबाद के प्रभावित गांवों में रहने वाले लोगों के लिए परिधान, मेड-अप और गृह फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (AMHSSC) के माध्यम से HSIIDC द्वारा इस कार्यक्रम को प्रायोजित किया गया है जिसमें HSIIDC ने औद्योगिक पार्कों के विकास के लिए भूमि अधिग्रहित गावों के लोगों का विकास करना है। दक्ष अकादमी सिलाई प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजरने वाली प्रक्षिक्षित महिलायों को तीसरे पक्ष के मूल्यांकन के बाद AMHSSC से सरकारी प्रमाणपत्र मिलेगा। छात्रों को स्थायी आजीविका के लिए स्व-रोज़गार के अवसर लेने में भी समर्थन मिलेगा।