कुरुक्षेत्र : केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत विश्वविद्यालय का यूआईईटी संस्थान बेरोजगारों को तकनीकी शिक्षा देगा। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक व संस्थान के निदेशक प्रो. सीसी त्रिपाठी ने बताया कि जो विद्यार्थी किसी कारणवश 10वीं या 12वीं की शिक्षा के बाद अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके। उन विद्यार्थियों के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रोजगार प्राप्त करने का स्वर्णिम अवसर है।
यह योजना पूर्णतया निशुल्क है। किसी भी कोर्स के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा के दिशा-निर्देश के साथ तकनीकी शिक्षा का पूर्णतया ज्ञानवर्धन कराया जाएगा। प्रो. त्रिपाठी ने बताया इस कार्यक्रम में सोलर पैनल की स्थापना, लैथ आप्रेटर, वेल्डिंग टेक्नीशियन, रिपेयर वेल्डर, फील्ड टेक्नीशियन, सीएनसी आॅप्रेटर ट्रेनिंग, और मिलिंग, वायरमैन कंट्रोल पैनल, लैब टेक्नीशियन, असिस्टेंट, फील्ड टेक्नीशियन कम्यूटिंग, पेरिफेरल्स आदि कोर्स कराए जाएंगे। इसके लिए 8वीं, 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
संयोजिका दिप्ती चौधरी ने बताया कि इस कोर्स में दाखिला लेने की इच्छुक विद्यार्थी कार्य दिवस पर किसी भी संस्था में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके लिए कुरुक्षेत्र के तमाम स्कूल प्रधानाचार्य और प्रशासन के सहयोग से गांव में सरपंचों को इसकी सूचना दी है।
इन तमाम कोर्सों के लिए निर्धारित 25-25 सीटें हैं। इन कोर्सों के दौरान ज्यादातर प्रयोगात्मक कार्य कराए जाएंगे। ताकि विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान मिले और वे अपना रोजगार स्थापित कर सकें।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.