रेवाड़ी : जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी राज्यमंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 16 नये व्यवसाय कोर्स शुरू किए गए है तथा 835 नई ट्रेड यूनिट के साथ 13 हजार 360 अतिरिक्त सीटें जारी की गई है ताकि तकनीकी प्रशिक्षण पाकर युवा अपना रोजगार शुरू कर सकें। वे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुंड मनेठी में आयोजित समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 6 नए राजकीय तथा 124 नए निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शुरू किए गए है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 17 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के भवनों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। जिला पलवल के दुधोला गांव में विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय 400 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा कौशल प्राप्त कर अपना भविष्य बना सके। उन्होंने कहा कि कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले ज्यादातर छात्र नौकरी या स्वरोजगार पा चुके है। युवाओं को हरियाणा के आर्थिक तथा चहुमुखी विकास में भागीदार व सक्षम बनाने के उद्देश्य से हरियाणा कौशल विकास मिशन का भी गठन किया गया है।
राज्यमंत्री डा. बनवारी लाल ने आइटीआइ कुंड में हुए एसके पावर सौल्यूशन, जेबीएम ऑटो फरीदाबाद, लाईफ लोंग धारूहेडा, ऑटो नैक्सट भिवाडी, हीरो मोटर, बास्को मानेसर कंपनियों द्वारा कैंपस इंटरव्यू में चयनित हुए 70 विद्यार्थियों को ऑफर लैटर भी दिए। उन्होंने आईटीआई की सभी कार्यशालाओं का निरीक्षण किया तथा आईटीआई परिसर में त्रिवेणी का रोपण भी किया।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.