पंचकूला : प्रदेश के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री विपुल गोयल के अनुसार इस साल प्रदेश में 22 आईटीआई को माडल बनाया जायेगा। 3 नये आईटीआई खोले जायेंगे। मार्केट की मांग अनुसार उनमें नये कोर्स शुरू किये जायेंगे।
गोयल आज यहां सेक्टर-3 में हरियाणा कौशल विकास मिशन की ओर से आयोजित समारोह में बोल रहे थे। समारोह में राज्य कौशल प्रतियोगिता-2018 के 23 विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) टीसी गुप्ता, निदेशक आरसी बिधान, मिशन निदेशक राज नेहरू, उपनिदेशक पूनम श्योराण आदि मौजूद थे।
मंत्री ने कहा कि हरियाणा आने वाले समय में कौशल विकास के मामले में देश में रोल मॉडल के रूप में उभरेगा। एसीएस टीसी गुप्ता ने कहा कि कौशल विकास प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वालों 9 युवाओं को 50 हजार, दूसरे स्थान पर रहने वालों को 25-25 हजार रुपये के चैक दिये गये। दस-दस हजार की राशि के 2 सांत्वना पुरस्कार भी बांटे गये। 15 युवक एचएसडीएम की विश्व स्तरीय प्रतियोगिता के लिये चुने गये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर जोर दे रही है।
अप्रेंटिस में राज्य पहले ही अव्वल है। सरकार का प्रयास है कि आईटीआई पास करने के बाद नौकरियां खुद युवाओं के पास आयें, युवाओं को नौकरियों के पीछे न भागना पड़े।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगितायें पहले भी होती थीं पर कौशल विकास और बच्चों के उत्साह को बढ़ावा देने के लिये ठोस कदम नहीं उठाये। 15 प्रतिभागियों का विश्व स्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयन हुआ है। देश में 40 प्रतिशत लोग भी स्किल्ड नहीं है। 2019 में हरियाणा कौशल विकास में प्रथम स्थान पर आये, ऐसा लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि बाजार की मांग के अनुसार आईटीआई में नये कोर्स शुरू किये जायेंगे। राज्य की 22 आईटीआई को मॉडल बनाया जायेगा। तीन नई खोली जायेंगी। स्टाफ व अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी को पूरा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि भविष्य में हर ट्रेड के बच्चों के लिये प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी।
50 हजार की प्लेसमेंट
उन्होंने बताया कि रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक 50 हजार युवाओं की कैंपस प्लेसमेंट के कराई जा चुकी है। 28-29 को फरीदाबाद में आयोजित किये जाने वाले मेले में 100 से अधिक कंपनियां 14 हजार से अधिक रिक्तियां लेकर आ रही है। हर तीन महीने में एक बार रोजगार मेला लगाने का निर्णय लिया गया है।
युवा जिन्हें किया सम्मानित
अभिमन्यु, देवेंद्र, सुनील, अभिषेक, चंचल, जितेंद्र, अलीशा, मनीष कुमार, हरेंद्र, गुलशन सैनी, इमरान, आकाश, अवनीश, रिंकू, काजल, नसीब, आरीफ, सपना, चेतन गुलाटी, त्रिलोक, सोनू, मोहित कुमार और रवि कुमार
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.