राज्य में आपात स्थिति के बावजूद सफल रहा हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का कौशल समागम

फरीदाबाद :  वरिष्ठ संवाददाता हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि वर्ष 2018 के दिसंबर तक प्रदेश का कोई भी स्नातकोत्तर युवा बेरोजगार नहीं रहेगा। देश का पहला हरियाणा विश्वकर्मा विश्वविद्यालय प्रदेश के युवाओं को पैरों पर खड़ा होने में मील का पत्थर साबित होगा। प्रदेश सरकार की सक्षम युवा योजना के तहत युवाओं का रोजगार की व्यवस्था करने में सहायक सिद्ध हुई है। अभिमन्यु शुक्रवार को सूरजकुंड स्थित होटल राजहंस में हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा ‘कौशल हरियाणा अभिलाषाओं, सामर्थ्य एवं अवसरों का संगम’ विषय पर कुलपति राज नेहरू की अध्यक्षता में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को रोजगार के लिए सक्षम बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप देश का पहला और दुनिया का छठवां कौशल विश्वविद्यालय हरियाणा में शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि अगले 15 वर्षों के लिए तैयार किए गए दृष्टि-दस्तावेज-2015 के तहत 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिससे प्रदेश में करीब 18 लाख नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में बुनियादी शिक्षा पूरी करने वाले करीब दो लाख युवाओं को प्रतिवर्ष कौशल विकास प्रशिक्षण की आवश्यकता है। कौशल विश्वविद्यालय को बाजार की आवश्यकताओं के अनुरूप युवाओं के कौशल विकास के लिए नए कौशल विकास कार्यक्रम शुरू करने होंगे।

हरियाणा कौशल विकास तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार ने बीते वर्ष करीब 69 हजार युवाओं को कौशल प्रदान किया है। चालू वर्ष में यह लक्ष्य एक लाख 33 हजार युवाओं को प्रशिक्षण देने का रखा गया है। मुख्यमंत्री मनोहर द्वारा शिक्षित युवा सक्षम युवा की टैग लाइन के मद्देनजर सक्षम युवा योजना शुरू की गई है।

विश्वविद्यालय के कुलपति राज नेहरू ने वित्त मंत्री का स्वागत व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश भगवान श्रीकृष्ण के संदेश की भूमि है। बीते पांच महीने में 270 औद्योगिक, व्यावसायिक एवं कारपोरेट प्रतिष्ठानों से संपर्क किया है। ताकि नव प्रशिक्षित युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार हासिल हो सके। वाईएमसीए फरीदाबाद में 40 प्रशिक्षुओं का पहला बैच प्रशिक्षणरत है।

इस मौके पर विधायक मूलचंद शर्मा, सीमा त्रिखा, चेयरमैन अजय गौड़, भाजपा प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, मूलचंद मित्तल, रविभूषण खत्री, उपायुक्त समीरपाल सरों, एसडीएम रीगन कुमार आदि मौजूद रहे।

हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में ये कोर्स शुरू

– बीएससी ऑटोमोटिव मेक्ट्रॉनिक्स
– बीएससी ऑटोमोटिव मेनुफैक्चरिंग
– सर्टिफिकेट इन नेटवर्किंग सिक्योरिटी
– सर्टिफिकेट इन एप्लीकेशन सिक्योरिटी
– सर्टिफिकेट इन कम्यूनिकेशन

स्किल ये कोर्स जल्द शुरू होंगे

– रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन
– टूल इंजीनियरिंग टूल इंजीनियरिंग (टूल एंड डाई)
– प्लास्टिक इंजीनियरिंग प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग

इन क्षेत्रों पर है विश्वविद्यालय का फोकस

-फूड प्रोसेसिंग, ड्रेस एंड अप्रैल मेकिंग, मेनुफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल, इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, कम्यूनिकेशन, हॉस्पिटेलिटी, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, कंस्ट्रक्शन, ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक, साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट्स, इंजीनियरिंग प्रोडक्ड्स, रीटेल, एग्रीकल्चर, स्पोर्ट्स

29 कंपनियों के साथ हुए ज्ञापन अनुबंध पर हस्ताक्षर

कार्यशाला में वित्तमंत्री की मौजूदगी में दृष्टि-दस्तावेज के लोकार्पण के साथ कौशल विश्वविद्यालय विभिन्न कंपनियों, शिक्षण संस्थानों और उद्योगों के साथ करीब 29 नए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इसके बाद उद्योगों व कंपनियों के साथ मिलकर कौशल विकास के क्षेत्र में नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। अनुबंध हीरो मोटरकॉर्प, कंसंट्रिक्स, ओरियन स्कूल ऑफ सिक्योरिटी एंड इंटेलीजेंस मैनेजमेंट, जेबीएम ग्रुप, बीकानेरवाला, ट्रिम इंडिया, ईस्ट-वेस्ट ऑटोमेशन, संजीवनी अस्पताल, स्किल क्यूब,थॉमस एसेसमेंट, एनएसडीसी, सेंटर फॉर एंटप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट (हिपा), हार्टट्रोन, इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी, गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी,एमडीयू, वाईएमसीए, बीपीएस वूमेन यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी, एनसीआर चैपटर एकेडमिक, यूईआई ग्लोबल एजुकेशन, ग्लोबल विलेज फाउंडेशन, भारतीय शिक्षा मंडल के साथ किए गए।