हरियाणा : हाल ही में हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा विभाग की ओर से कौशल कार्यक्रम ‘होनिंग द मिलेनियर-नेक्स्ट जेन’ लॉन्च किया गया। हरियाणा के डिग्री कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों में संचार कौशल बढ़ाने के लिए वोकेशनल एजुकेशन दिया जाएगा, जिसमें आईटी, ऐनिमेशन, टेली कम्यूनिकेशन समेत कई कोर्सेज पढ़ाई जाएंगी। इसका पहला बैच गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ एचवीएसयू के कुलपति राज नेहरू, हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट प्रमुख सचिव ज्योति अरोड़ा आईएएस, कोनट्रिक्स से हरीश भारद्वाज और सेक्टर-14 स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुशीला कुमारी ने दीप जलाकर किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज नेहरू ने कहा कि यह कोर्स ग्रैजुएशन के छात्रों के लिए है, जिसकी समय अवधि 40 घंटे की है, जिसमें पूरे प्रदेश से 2500 छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी। एक बैच 25-30 छात्रों का होगा। इसमें मौखिक और गैर मौखिक संचार कौशल शामिल है जो विशेष रूप से कॉरपोरेट, उद्योग क्षेत्रों के अनुरूप है। कौशल कार्यक्रम के प्रथम बैच का उद्घाटन करते हुए उच्च शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव ज्योति अरोड़ा ने कहा कि ग्रैजुएट होने के बावजूद कौशल संचार कुशलता की कमी की वजह से छात्र अपनी पसंद के अनुसार रोजगार प्राप्त नहीं कर पाते। ऐसे में यह प्रयास छात्रों को पूरा लाभ देगा।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.