सेंट जोहन एंबुलेंस इंडिया 10वीं पास युवक-युवतियों को देगी नि:शुल्क स्किल ट्रेनिंग, भारतीय रेडक्रास सोसायटी करेगी प्रमाणित

गुरुग्राम : अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा विभाग चंडीगढ़ के सेंट जोहन एंबुलेंस इंडिया द्वारा जिले में अनूसूचित जाति के 10वीं पास 1000 युवक-युवतियों को नए साल का तोहफा दिया है। संस्थान इनको फ‌र्स्ट एड, होम नर्सिंग एंव केयर गिवर की 10 दिवसीय नि:शुल्क ट्रेनिंग देकर उन्हें कंडक्टर लाइसेंस बनवाने में मदद करेगा। गुरुग्राम राज्य का पहला जिला होगा जहां 1000 युवक-युवतियों के स्किल डेवलपमेंट के तहत ट्रेनिंग देकर भारतीय रेडक्रास सोसायटी नई दिल्ली द्वारा प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा।

उपायुक्त विनय प्रताप ¨सह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फ‌र्स्ट एड, होम नर्सिंग प्रमाण-पत्र विभिन्न कंपनी एंव फैक्ट्री में भी नौकरी के समय काम में लाया जाता है। उन्होंने बताया कि कंडक्टर लाइसेंस हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर नौकरी के लिए वैध लाइसेंस है। उपायुक्त ने बताया कि 5 जनवरी से पहला बैच रेडक्रास भवन में शुरू किया कर दिया गया है। 10 दिवसीय ट्रेनिंग प्रतिदिन 2 से 3 घंटे तक चलेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग करने के इच्छुक युवक-युवतियां रेडक्रास सचिव श्याम सुंदर के वाट्सअप नंबर 9999830818 पर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.