चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी मनाने के लिए गठित की गई कार्यकारी समिति की दूसरी बैठक हुई जिसमें शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारत की राजनीति के ऋषि पुरूष माने जाते हैं और वे प्रेरणा और श्रद्धा के रूप में पूजनीय हैं।
हरियाणा के सभी मल्टी स्किल डिवलपमैंट सेंटरों का नाम ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल कुंज’ रखा जाएगा। गुरुवार को चंडीगढ़ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी मनाने के लिए गठित की गई कार्यकारी समिति की दूसरी बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी समिति के अध्यक्ष एवं हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने की।
विश्विद्यालयों में व्याखान का आयोजन
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक व कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र द्वारा बताया गया कि उनके विश्वविद्यालयों में ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय चेयर’ स्थापित की जा रही है और 21 सितंबर से पहले सभी विश्वविद्यालयों में व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा तथा निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थानों पर आने वाले विद्यार्थियों को क्रमश: 21000, 11000 व 5100 रूपए का पुरस्कार दिया जाए। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया कि सभी सरकारी स्कूलों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन से संबंधित कविता, नाटक, गीत व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही हैं।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.