कौशल विकास विश्वविद्यालय से प्रत्येक हाथ को बनाया जा रहा है फेमस स्किल मास्टर : डा. राज नेहरू

रोहतक : हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसमें कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना करके प्रत्येक हाथ को फेमस स्किल मास्टर बनाने की दिशा में कारगर कदम उठाए हैं। इसके कारण अब औद्योगिक प्रतिष्ठानों में शिक्षा ग्रहण करने वाले प्रतिभागियों को भी अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। भारत सरकार के निर्देशानुसार पहली कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना करके प्रत्येक हाथ को योग्य बनाने का कार्य किया है। यह बात हरियाणा कौशल विकास विश्वविद्यालय के कुलपति डा. राज नेहरू ने कही। वह बुधवार को औद्योगिक कौशल प्रशिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को ओपन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलना चाहिए। वर्तमान में हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा हो रही है। हर युवा किसी न किसी क्षेत्र में निपुण अवश्य होता है लेकिन उसकी निपुणता को प्रदर्शित करने का उसे कोई मौका नहीं मिलता। सरकार ने ऐसे काबिल और हुनर वाले हाथों को प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से ओर अधिक तराशने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक संस्थानों में 19 प्रकार के कौशल का चयन करके आगे बढ़ाने का कार्य किया है। कुलपति ने कहा कि शीघ्र ही कौशल विषय को लेकर 12 विभिन्न प्रकार के कोर्स शीघ्र ही शुरू किए जाएंगे। कार्यक्रम में प्राचार्य जयदीप कादयान, महिला ¨वग प्राचार्य शीला देवी, प्रशिक्षण विकास अधिकारी सुशील कुमार, करतार ¨सह, प्रदीप कुमार, महताब सिंह, राजपाल सिंधु सहित कई शिक्षक व प्रशिक्षुक मौजूद थे।

44 हजार युवा कर चुके हैं सक्षम योजना में पंजीकरण

कुलपति ने कहा कि इसी तर्ज पर सक्षम योजना सरकार ने क्रियान्वित की है। अब तक 44 हजार युवाओं का सक्षम योजना में रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। इन युवाओं को कार्य के बदले 9000 रुपये तक मानदेय भी दिया जा रहा है। ऐसे युवा पढ़ाई के साथ-साथ अर्निंग करके प्रदेश का नाम गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने कहा कि 14 से 16 मार्च तक जोनल लेवल पर ऐसे कुशल कारीगरों का कंपीटीशिन करवाया जाएगा। इसमें अव्वल रहने वाले युवा 16 से 18 मार्च तक राज्य स्तरीय कंपीटिशन में भाग लेंगे। जोनल स्तर पर प्रथम को 10 हजार व द्वितीय स्थान पर रहने वाले को पांच हजार रुपये पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। इस प्रकार से राज्य स्तर पर प्रथम को 50 हजार व द्वितीय स्थान पर रहने वाले को 25 हजार रुपये अलग-अलग क्षेत्रों में प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर अग्रणी रहने वाले को प्रशिक्षण प्रदान करके राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने के लिए तैयार किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम 2019 में रूस के शहर कजाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.