नवंबर में हिमाचल प्रदेश कौशल प्रशिक्षण का पायलट होगा शुरू, 13 व्यवसायों में होंगे युवा ‘स्किल’

शिमला : प्रदेश सरकार युवाओं को विभिन्न कार्यक्षेत्रों में निपुण बनाएगी। इसके लिए नवंबर में कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा। पायलट आधार पर राज्य के 1080 युवाओं को ऑटोमोबाइल, फर्नीचर, स्वास्थ्य चिकित्सा, आतिथ्य सत्कार, सूचना प्रौद्योगिकी, जीव विज्ञान, परचून व टेक्सटाइल क्षेत्रों में 13 व्यवसायों के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह प्रशिक्षण कॉलेज से डिग्री लेने वालों, स्कूल से उत्तीर्ण या स्कूल छोड़ चुके युवाओं, महिलाओं, असंगठित क्षेत्रों के अर्धकुशल व्यवसायियों व दिव्यांगों के कौशल विकास के लिए करवाया जाएगा। पाठ्यक्रम सूची में सॉफ्ट स्किलज, कंप्यूटर का ज्ञान, वित्तीय ज्ञान व उद्यमिता विकास भी शामिल होंगे। प्रशिक्षण गैर आवासीय आधार पर दिया जाएगा। प्रशिक्षण के जरिये उद्योगों के लिए प्रशिक्षित युवा तैयार किए जाएंगे। राज्य सरकार संबंधित अग्रणी उद्योगों में प्रशिक्षणार्थियों की प्लेसमेंट में भी सहायता करेगी। दस जमा दो कक्षा पास 90 युवाओं को ऑटोमोटिव इलेक्ट्रिशियन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। दसवीं पास 180 युवाओं को ऑटोमोटिव क्षेत्र में फीटर का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इन दोनों प्रशिक्षण की अवधि लगभग तीन महीने होगी। इसके अलावा 120 युवाओं को लकड़ी के फर्नीचर में बढ़ई व फीटर के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

कहां मिलेगा प्रशिक्षण

स्वास्थ्य देखभाल में सामान्य ड्यूटी सहायक का प्रशिक्षण कागड़ा में दिया जाएगा। पाचवीं पास 30 युवाओं को चार महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आतिथ्य सत्कार क्षेत्र में 180 युवाओं को खाद्य एवं पेय पदार्थ सहयोगी तथा अतिथ्य व स्वागत अधिकारी का प्रशिक्षण मिलेगा। यह प्रशिक्षण कम से कम दसवीं पास युवाओं को कुल्लू में दिया जाएगा। उद्योगों की माग पूरा करने के लिए शिमला में 90 युवाओं को वॉइस ऑपरेटर तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। फार्मेसी, मैकेनिकल एवं कैमिकल इंजीनियरिंग, बी फार्मेसी, बीएससी, एमएससी व एम फार्मेसी में डिप्लोमा धारक 60 युवाओं को जीव विज्ञान क्षेत्र में बतौर प्रोडक्शन कैमिस्ट प्रशिक्षित किया जाएगा। चार महीने से अधिक अवधि का यह प्रशिक्षण बद्दी में दिया जाएगा। कपड़ा उद्योग क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावना है। इसके लिए बद्दी में कपड़ा उद्योग क्षेत्र में पाचंवीं पास 120 युवाओं को रिंग फ्रेम डॉ‌र्फ्ज के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। कागड़ा में दस जमा दो पास 210 युवाओं को परचून क्षेत्र में बतौर रिटेल सेल्स एसोसिएट व सेल्स एसोसिएट का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.