सरकार के तय मापदंडों पर खरा नहीं उतरने पर रोजगार विभाग ने सिरमौर जिले के 47 संस्थानों की मान्यता रद्द कर दी है। ये संस्थान कौशल विकास भत्ता योजना में युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे थे। इन संस्थानों के पास न तो मूलभूत सुविधाएं पाईं गईं और नहीं प्रशिक्षित शिक्षक। ऐसे शिक्षक युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं, जिनके पास डिप्लोमा या डिग्री ही नहीं है।
रोजगार विभाग की टीम की ओर से किए गए निरीक्षण के बाद ऐसे लगभग 47 संस्थानों की मान्यता रद्द कर दी गई है। सिरमौर में कुल 99 संस्थान चल रहे थे। यहां पर प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को राज्य सरकार कौशल विकास भत्ता योजना में एक हजार रुपये प्रतिमाह दे रही थी। हाल ही में रोजगार विभाग की टीम ने सभी संस्थानों का निरीक्षण किया है।
निरीक्षण के दौरान 47 संस्थानों में कई खामियां पाई गई। ये संस्थान निर्धारित मापदंडों को पूरा किए बिना ही चल रहे थे। नियमानुसार सरकार ने संस्थानों और एनजीओ के लिए पैरामीटर बनाए हैं। संस्थान के पास पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए।
संस्थान में शौचालय, कैंटीन, फर्नीचर के अलावा प्रशिक्षण में प्रयोग की जाने वाली मशीनरी है या नहीं। संस्थान जो प्रशिक्षण दे रहा है, नियमानुसार उसके लिए जगह पर्याप्त है या नहीं। प्रशिक्षुओं को जो लोग प्रशिक्षण दे रहे हैं वह स्वयं ट्रेंड है या नहीं। यह तमाम शर्तें संस्थानों को पूरी करनी होती है। जिले के 47 संस्थान यह शर्तें पूरा नहीं कर सके।
संस्थानों की मान्यता रद्द : नेगी
जिला रोजगार अधिकारी बलवंत नेगी ने बताया कि 47 संस्थानों की मान्यता रद्द कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यह संस्थान सरकार की ओर से निर्धारित मापदंडों को पूरा नहीं कर रहे थे। ऐसे में इनकी मान्यता को रद्द कर दिया गया।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.