शिमला : इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) प्रदेश में चार नए कौशल आधारित कार्यक्रम (कोर्स) शुरू कर रहा है। ये शिमला, मंडी, धर्मशाला और मंडी इग्नू अध्ययन केंद्र में शुरू किए जाएंगे। कोर्स संचालित करने को इग्नू मुख्यालय दिल्ली में अलग से कौशल प्रशिक्षण सेल स्थापित किया गया है।
इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जोगेंद्र कुमार यादव ने कहा कि प्रदेश में ये कार्यक्रम संचालित करने और स्वास्थ्य क्षेत्र की जरूरत के हिसाब से कौशल विकसित करने के उद्देश्य से राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल धर्मशाला मंडी, चंबा और शिमला में इग्नू के सर्टिफिकेकट कम्यूनिटी हेल्थ फार नर्सिज ब्रिज प्रोग्राम (बीपीसीसीएचएन) शुरू किया जा रहा है।
इसकी शुरुआत में राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल धर्मशाला में केंद्र स्थापित किया है। मंडी, चंबा, शिमला में अध्ययन केंद्र खोलने की प्रक्रिया चल रही है। प्रथम चरण में चार कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। इनमें जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (सीजीडीए) सर्टिफिकेट इन जेरियेट्रिक केयर असिस्टेंट (सीजीसीए), सर्टिफिकेट इन फ्लेबोटोमी असिस्टेंट (सीपीएचए) और सर्टिफिकेट इन होम हेल्थ असिस्टेंट (सीएचएचए) शुरू किए हैं।
इनमें प्रवेश के लिए विज्ञान विषय में जमा दो पास पात्र होंगे। कार्यक्रम की न्यूनतम अवधि छह माह और अधिकतम अवधि दो वर्ष रखी है। कोर्स में जनवरी और जुलाई दो सत्र में प्रवेश दिया जाएगा। जनवरी 2019 सत्र के लिए इग्नू की प्रवेश प्रक्रिया 11 फरवरी तक चलेगी। इच्छुक युवा इग्नू की वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं। इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र खलीनी के दूरभाष 0177-2624612 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals. Read SKILL REPORTER or Follow SKILLREPORTER on Facebook / Twitter / Linkedin / Google to stay updated with RFP, Tenders, EOI, Jobs, Notifications, Schemes, Projects, News etc. related to Skill Development