कौशल विकास भत्ते के नाम पर ठगी करने वाले 60 फर्जी संस्थानों पर लटके ताले

धर्मशाला :  प्रदेश में 60 से अधिक फर्जी संस्थानों पर ताले लटक गए हैं। इन संस्थानों में प्रदेश भर में कौशल विकास भत्ते के नाम पर ठगी की जा रही है। अब नियमों की अवहेलना कर चलने वाले इन संस्थानों में रोजगार विभाग ने शिकंजा कस दिया है। राज्य के अन्य संस्थानों का भी निरीक्षण विभाग द्वारा किया जाएगा। इस दौरान संस्थानों में कमियां पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई का डंडा चलेगा। प्रदेश के छात्रों को कौशल विकास भत्ता प्रदान किए जाने के नाम पर खूब ठगी का काम चल रहा है। छात्रों को भत्ता दिए जाने के लिए नियमों के विपरीत प्रदेश में संस्थान खोले जा रहे हैं, जिसके तहत छात्रों को कौशल विकास भत्ता तो प्रदान किया जा रहा है, लेकिन संस्थान उस पर कुंडली मार रहे हैं। प्रदेश में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले हर छात्र को प्रति माह एक हजार और दिव्यांग छात्र को 1500 रुपए कौशल विकास भत्ता दिया जाता है। कौशल विकास भत्ते में गड़बड़ी देखते हुए प्रदेश सरकार और रोजगार विभाग ने संस्थान चिन्हित कर दिए थे। साथ ही नियमों के तहत चलने वाले संस्थानों के छात्रों को ही कौशल विकास भत्ता प्राप्त करने का निर्णय लिया गया है। इस बीच कई फर्जी संस्थान कौशल विकास भत्ते के नाम पर ठगी का कार्य चला रहे हैं। इसमें बाहरी राज्यों के कई लोगों ने प्रदेश में संस्थान खोलकर कौशल भत्ते के नाम पर लूट मचाने का कार्य किया जा रहा था। इसके चलते विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए नियमों के तहत चलने वाले संस्थानों को ही मान्यता दी थी।

दाखिले के बाद कोई क्लास नहीं

रोजगार विभाग की टीमों द्वारा निरीक्षण के दौरान नियमों के विपरीत चल रहे प्रदेश के लगभग 60 संस्थान बंद कर दिए गए हैं। कुछ संस्थानों में तो नाममात्र दाखिला करवाकर ही छात्रों को सर्टिफिकेट देकर भेज दिया था, जिसमें उम्मीदवारों की क्लास भी नहीं लगाई जा रही थी। अब प्रदेश में सक्रिय हुए फर्जी संस्थान देखते हुए रोजगार विभाग ने कमर कस ली है। समय-समय पर राज्य भर में चल रहे संस्थानों का निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान नियमों के विपरीत चलने वाले संस्थानों पर कार्रवाई कर उन्हें बंद भी कर दिया जाएगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.