शिमला : हिमाचल के सोलह कालेजों मेंं शीघ्र ही वोकेशनल डिग्री शुरू होगी। इसके लिए पाठ्यक्रम तैयार कर लिया है। स्टेडिंग कमेटी की 31 अगस्त को प्रस्तावित बैठक में इसकी मंजूरी ली जानी है। सितंबर के अंत के इसे शुरू किया जाना प्रस्तावित है। पहले चरण में ऊना, नाहन, सोलन. नादौन, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, धर्मशाला, ढलियारा, पालमपुर, कुल्लू, मंडी, जोगिंद्रनगर, सरकाघाट, एक्सीलेंस कालेज संजौली आैर रामपुर डिग्री कालेजों में वोकेशनल डिग्री शुरू की जाएगी। एक सब्जेक्ट में ज्यादा से ज्यादा 40 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। इसमें समेस्टर सिस्टम ही लागू किया जाना है। तीन साल की डिग्री में छात्र को छह समेस्टर पास करने होंगे। एक साल की पढ़ाई पर डिप्लोमा, दो पर एडवांस डिप्लोमा आैर तीन साल पर ही डिग्री मिल सकेगी।
राज्य सरकार की आेर से तय सूची में महज किन्नौर आैर लाहौल स्पीति के कालेजों को छोड़ अन्य सभी जिलों के कालेज शामिल किए गए हैं। बीएससी, बीकॉम आैर बीए में कालेजों में प्रवेश ले चुके छात्रों को भी इसमें शिफ्ट करने का मौका मिलेगा। इन्हें विभाग की आेर से माइग्रेशन की सुविधा भी दी जाएगी। शिमला में कालेजों के प्रिंसिपलों आैर कालेज के शिक्षकों की बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. बी एल विंटा ने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही शिक्षकों की नियुक्ति कि प्रक्रिया शुरू होनी है। इस कार्यशाला का आयोजन शिक्षा विभाग आैर कौशल विकास निगम ने संयुक्त रुप से किया। बीवॉक करने वाले स्टूडेंट्स भी स्नातक की हर डिग्री यानि बीएससी, बीकॉम आैर बीए करने वालों की तरह प्रतियोगी परीक्षाएं देने के लिए पात्र होंगे। इस दौरान निदेशक उच्च शिक्षा, उच्च शिक्षा निदेशक दिनकर बुराथोकी, कौशल विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
दो विषयों में जिला मुख्यालयों में ले सकेंगे प्रवेश
अगले महीने से इन कालेजों में प्रवेश शुरू होगा, महीने के अंत तक कॉलेजों में कक्षाएं शुरू होंगे। डिस्ट्रिक हैडक्वाटरों केो कालेजों में यानी बड़े कालेजों में रिटेल मैनेजमेंट और हॉस्पिटेलिटी एंड टूरिज्म सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री शुरू होनी है। इन दोनों के पाठ्यक्रम को विवि के बोर्ड आफ स्टडी ने स्वीकृित दे दी है। इसमें खास बात यह है कि डिग्री करने वाले छात्रों को इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग से लेकर रोजगार दिलाने का काम में कौशल विकास निगम मदद करेगा।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.