कानपुर : आईआईटी प्रोफेसर अब पालीटेक्निक छात्रों को ज्ञान देंगे। कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग व सिविल इंजीनियरिंग समेत अन्य ब्रांच के डिप्लोमा अध्ययनरत छात्र परिसर में ही इन प्रोफेसरों की कक्षाओं में पढ़ाई कर सकेंगे। कानपुर समेत प्रदेश के 13 राजकीय पालीटेक्निक को वर्चुअल क्लास रूम से जोड़ा जा चुका है जबकि सत्र 2016-17 में सौ पालीटेक्निक में यह सुविधा मिलने लगेगी।
आईआईटी प्रोफेसरों के लेक्चर इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग (आईआरडीटी) कानपुर व इलेक्ट्रानिक मीडिया रिसोर्स सेंटर (ईएमआरसी) गाजियाबाद में रिकार्ड किए जाने के साथ उनके व्याख्यान का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। पिछले वर्ष वर्चुअल क्लास रूम से कानपुर के अलावा राजकीय पालीटेक्निक लखनऊ, बरेली, उरई, गोरखपुर, आगरा, मुरादाबाद, फैजाबाद, झांसी, गाजियाबाद, राजकीय महिला पालीटेक्निक इलाहाबाद व बनारस को जोड़ा जा चुका है। इस साल से सौ राजकीय पालीटेक्निक में यह लेक्चर प्रसारित किए जाएं। ऑनलाइन क्लास रूम में आईआईटी प्रोफेसरों के साथ इंडस्ट्री प्रोफेशनल भी पालीटेक्निक छात्रों को पढ़ाएंगे।
25 नये सरकारी पालीटेक्निक में भी प्रसारित होंगे व्याख्यान: इस साल से 25 नए पालीटेक्निक जुड़ने के बाद उनमें भी लेक्चर प्रसारित किए जाने की तैयारी है। इन्हें मिलाकर नए सत्र से छात्र 126 पालीटेक्निक में पढ़ाई कर सकेंगे। ज्यादातर पालीटेक्निक में सेटअप लगे हुए हैं जबकि नए पालीटेक्निक में लेक्चर प्रसारित करने के लिए संसाधनों को स्थापित करने की तैयारी चल रही है।
तीन नये पालीटेक्निक खोलने की तैयारी: महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में तीन नये पालीटेक्निक खोलने की तैयारी है। प्राविधिक शिक्षा निदेशक अजय कुमार सिंह ने बताया कि मिर्जापुर, बहराइच व कन्नौज में पालीटेक्निक खोले जाने के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। इसके अलावा प्रदेश के 15 महिला पालीटेक्निक में छात्रावास बनाए जाने की योजना है। इसके लिए 56 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है।
हुनरमंद होकर निकलेंगे युवा : चुनिंदा पालीटेक्निक में संचालित कौशल विकास केंद्र अगले वर्ष तक 23 पालीटेक्निक में शुरू किए जाएंगे। इनमें 14 वर्ष व उससे अधिक की उम्र के किशोर व युवा वेल्डर, मशीनिस्ट, कारपेंटर व इलेक्ट्रीशियन समेत अन्य विधाओं में हुनर प्राप्त कर सकेंगे।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.