आइएसएम खोलेगा 29 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, सरकार देगी विस्तार के लिए 300 एकड़ जमीन

रांची (झारखंड) : राज्य सरकार धनबाद स्थित आइआइटी (आइएसएम) के विस्तार के लिए 300 एकड़ जमीन उपलब्ध कराएगी। इसके पास अद्र्ध निर्मित प्लेनेटोरियम का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराकर संचालन शुरू किया जाएगा। यहां जियोलॉजिकल म्यूजियम भी स्थापित किया जाएगा जिससे आम जनता ही नहीं, विद्यार्थी भी लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में आइएसएम के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में ये बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी बच्चों को उच्च व तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए शिक्षण संस्थाओं में आधारभूत संरचनाओं के विकास पर काम कर रही है। इसमें प्रख्यात शिक्षाविदों की भी सहायता ली जाएगी। बीआइटी-सिंदरी को भी राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा। उन्होंने इसमें आइएसएम को मेंटर की भूमिका निभाने तथा संस्थान में एमबीए की भी पढ़ाई शुरू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बोकारो-धनबाद शिक्षा का महत्वपूर्ण डेस्टीनेशन बन सकता है।

मौके पर आइएसएम के निदेशक प्रो. डीसी पाणिग्रही ने कहा कि राज्य सरकार से जमीन उपलब्ध होते ही संस्थान द्वारा 29 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोले जाएंगे। संस्थान अपने खर्च पर अपने पास सड़क निर्माण भी करा रहा है। बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वार्म, अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, उच्च, तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह व आइएसएम के रजिस्ट्रार एमके सिंह आदि उपस्थित थे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.