FTII ने भारतीय सेना के साथ मिलकर कश्मीरी युवाओं के कौशल विकास के लिए शुरु किये कोर्स

कश्मीर : पहली बार फिल्म और टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) पुणे ने भारतीय सेना के साथ बारामुल्ला कश्मीर में लघु पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है।

“फाउंडेशन कोर्स इन स्क्रीन एक्टिंग” कोर्स का उद्घाटन आज बारामुल्ला में किया गया। इस उद्घाटन में मेजर जनरल जीएस रावत, जीओसी, 19 इन्फैंट्री डिवीजन और भूपेंद्र कैंथोला, निदेशक एफटीआईआई पुणे की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर गिरीश कलिया कमांडर 79 माउंटेन ब्रिगेड, ब्रिगेडियर ए श्रीधर कमांडर, 19 आर्टिलरी ब्रिगेड, फोन्सोक लद्दाखी, एफटीआईआई के पूर्व छात्र, पाठ्यक्रम निदेशक और कई अन्य वरिष्ठ सेना, पुलिस और नागरिक अधिकारी भी मौजूद थे।

देश में सर्वश्रेष्ठ फिल्म शिक्षा संस्थान- एफटीआईआई को देश में सबसे सम्मानित संस्थानों में से एक भारतीय सेना के साथ हाथ मिलाने का अवसर मिला है। उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला में मनोरंजन शिक्षा लाने के लिए पहली बार एफटीआईआई ने फिल्म शिक्षा कौशल के साथ कश्मीरी युवाओं को सशक्त बनाने के लिए सेना के साथ मिलकर काम किया है। एफटीआईआई पाठ्यक्रम युवा कश्मीरियों की रचनात्मक प्रतिभाओं के लिए कलात्मक अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करेगी।

एफटीआईआई पुणे के निदेशक भूपेंद्र कैथोला ने कहा, “सशक्तिकरण प्रक्रिया में मनोरंजन कौशल के आयाम को पेश करके एफटीआईआई के लिए सेना के साथ मिलकर काम करना सम्मान और गौरव का विषय है।”

फोन्सोक लद्दाखी (अभिनय, 1975) कोर्स डायरेक्टर एक अनुभवी स्क्रीन एक्टिंग शिक्षक है। लद्दाखी एक अभिनेता, योग शिक्षक और विपश्यना एक्सपर्ट हो ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है।फोन्सोक लद्दाखी ने अभिनय के लिए एक अद्वितीय शिक्षण दृष्टिकोण तैयार किया है एक जो योग और विपश्यना के कौशल और अभ्यास को स्टैनिस्लावस्की के मैथेड एक्टिंग को एकीकृत करता है। पिछले 35 वर्षों से वह नियमित रूप से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को लद्दाख में भारतीय सेना के लिए योग सत्र आयोजित करते हैं। फोंसोक लद्दाखी एक गायक भी हैं जिन्होंने दूरदर्शन और अखिल भारतीय रेडियो पर 100 से अधिक गाने गाए हैं। वह जम्मू-कश्मीर अकादमी फॉर आर्ट कल्चर एंड लैंग्वेज सेंट्रल कमेटी के सदस्य हैं। फोंसोक लद्दाखी ने नागपुर और रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड) में एफटीआईआई के लिए स्क्रीन एक्टिंग लघु पाठ्यक्रम आयोजित किए हैं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.