मधुपुर (झारखंड) : पांच अक्टूबर को मधुपुर में मुख्यमंत्री रघुवर दास के संभावित कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को मंत्री राज पलिवार, उपायुक्त अरवा राजकमल, एसपी ए विजया लक्ष्मी ने अधिकारियों के साथ चेतनारी स्थित आईटीआई कॉलेज का निरीक्षण किया। कॉलेज के समीप मैदान में हेलिपेड, सभा स्थल पर पंडाल निर्माण, ब्रेकेडिंग, सड़कों की मरम्मती सहित सुरक्षा से जुड़े तमाम बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
मंत्री राज पलिवार ने पत्रकारों को बताया कि पांच अक्टूबर को सूबे के विभिन्न शहरों में नवनिर्मित आईटीआई कॉलेज में पठन-पाठन शुरू कर दी जाएगी। इसकी शुरूआत मधुपुर के चेतनारी में स्थित आईटीआई कॉलेज का उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों होगा। यहीं से सीएम द्वारा देवघर महिला, जरमुंडी, सरैयाहाट, सुंदरपहाड़ी व करमाटांड़ आईटाआई कॉलेज का ऑन लाइन उद्घाटन किया जाएगा। जबकि अन्य 9 शहरों के कॉलेजों का शुभारंभ संबंधित मंत्री, विधायक करेंगे।
उन्होंने कहा कि 32 आइटीआइ कॉलेज का निर्माण भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुआ है। कहा कि राज्य गठन के बाद 13 वर्ष के दौरान सिर्फ 13 आईटीआई कालेज का निर्माण हुआ था। एकीकृत बिहार के समय में झारखंड में कुल 14 कॉलेज ही था। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौशल विकास से जोड़कर युवाओं को रोजगार देने के दिशा में आईटीआई कॉलेज मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज में चतुर्थ वर्गीय कर्मी सहित प्राचार्य की नियुक्ति के लिए विज्ञापन का प्रकाशन कर दिया गया है। साथ पठन पाठन के लिए सभी तरह की जरूरी उपस्कर का निविदा निकल चुका है। उपायुक्त अरवा राजकमल व एसपी ए विजया लक्ष्मी ने कहा कि मुख्यमंत्री के संभावित आगमन की तैयारी को लेकर कॉलेज भवन को पूरी तरह से साज सज्जा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.