रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने निवेशकों से झारखंड को एजुकेटेड और स्किल्ड बनाने में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने निवेशकों के लिए बेहतर माहौल और पारदर्शी नीतियां बनायी हैं। यहां पर जमीन भी उपलब्ध है, जिसे दिलाने में सरकार मदद करेगी।यहां पर निजी विश्वविद्यालय, तकनीकी विश्वविद्यालय, कारीगर विश्वविद्यालय और अन्य संस्थान खोलने के लिए कंपनियां आयें। मुख्यमंत्री ने रांची में आयोजित एजुकेशन एंड स्किल सम्मिट झारखंड 2016 के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि गांव की गरीबी शिक्षा और दक्षता से ही समाप्त होगी। ग्रामीणों को बढ़ई गिरी, कास्तकारी, मिस्त्री, इलेक्ट्रीशियन और अन्य विधाओं में दक्ष कर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से ऋण उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि झारखंड के 1.32 करोड़ युवक-युवतियों को सरकार हुनरमंद बनाना चाहती है।
राज्य में 10 मेगा स्किल सेंटर खुलेंगे
स्कूली शिक्षा और साक्षरता मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि यहां के मानव संसाधन के हुनर को विकसित करने की आवश्यकता है। इसके लिए शिक्षा का माहौल बनाना होगा। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में नामांकन की दर बढ़ी है। शिक्षा के क्षेत्र में कई समस्याएं हैं, जिसे दूर किया जा रहा है।सरकार 100 नये महाविद्यालय भी खोलने जा रही है, जिसमें 11 महिला और 39 तकनीकी संस्थान हैं। 10 मेगा स्किल सेंटर भी झारखंड में खोले जायेंगे। चार ट्रांसपोर्टेशन स्किल ट्रेनिंग सेंटर की भी स्थापना राज्य में की जा रही है।
लोगों को प्रशिक्षित करने की जरूरत : सीएस
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि अगले 30 वर्षों में लोगों को और प्रशिक्षित करने की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा में समुचित भागीदारी, गुणवत्ता, शिक्षा का अधिकार, आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए निवेश की जरूरत है। स्कूली शिक्षा और साक्षरता सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में एमिटी, प्रज्ञान और आइसेक्ट को निजी विश्वविद्यालय खोलने की अनुमति दी गयी है। राज्य सरकार ने मेगा स्किल सेंटर स्थापित करने के लिए कंपनियों को मोबीलाइजेशन एडवांस भी देने का निर्णय लिया है। इसके लिए जल्द ही आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे। राष्ट्रीय कौशल विकास केंद्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि कौशल विकास के प्रशिक्षण के लिए 66 निजी प्रशिक्षण पार्टनरों के साथ करार किया गया है. विश्व बैंक की शिक्षा विशेषज्ञ शबनम सिन्हा ने भी विचार रखे. कार्यक्रम में सभी का स्वागत इलेट संस्था के रवि गुप्ता ने किया।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.