देवघर : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार सुबह 11 बजे हेलीकॉटर से देवघर जिले के मधुपुर प्रखंड के चेतनारी में बने उपकारा भवन पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ने आईटीआई संस्थान का उद्घाटन किया। वर्षों से बंद पड़े कॉलेज भवन को चालू करने की लंबे समय से यहां के लोग मांग कर रहे थे। इस अवसर पर सूबे के श्रम, नियोजन व प्रशक्षिण मंत्री राज पलिवार, सारठ के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने यहां से देवघर महिला आईटीआई, करमाटांड़, सुंदरपहाड़ी, जरमुण्डी व सरैयाटाह में बने आईटीआई का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया। गौरतलब हो कि कौशल विकास के लिए सरकार प्रशिक्षण संस्थानों की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रही, जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके।
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवा को रोजगाद देना मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता है | मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आप में अगर हुनर है तो आप कुछ भी कर सकते हैं |
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बहुत जल्द हम झारखंड को स्किल्ड झारखंड बनायेंगे |उन्होंने कहा कि राज्य में किसी एक वर्ग का नहीं सभी का विकास होगा | उन्होंने कहा कि यहां सबका साथ, सबका विकास होगा. मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि जबतक आर्थिक विकास नहीं होता, झारखंड के हर व्यक्ति का विकास नहीं होगा | मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि निवेश वहीं होगा, जहां कानून सरल होगा इसलिए झारखंड में लोग निवेश करना चाहते हैं |
रघुवर दास ने कहा कि युवा नौकरी के पीछे नहीं भाग कर स्किल्ड बनें |उन्होंने कहा कि आप अपना काम ईमानदारी से करें, यही देश सेवा है | सीएम दास ने कहा कि आने वाले पांच सालों में झारखंड का विकास शिखर पर होगा | सीएम ने उपस्थित लोगों से कहा कि आप अपनी बेटियों को जरूर पढ़ायें | पहले उन्हें पढ़ायें, फिर उनकी विदाई करें |
इस अवसर पर झारखंड के श्रम नियोजन व कौशल विकास प्रशिक्षण मंत्री राज पलिवार, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, देवघर विधायक नारायण दास, सारठ के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह, श्रम विभाग के सचिव एसके रहाटे, आयुक्त बीके सिंह, डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी, प्रक्षिशु आइएएस आदित्य रंजन, डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा सहित कई गण्यमान्य लोग व अधिकारी उपस्थित थे | उदघाटन समारोह का संचालन राम सेवक गुंजन ने किया |
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.