रांची : झारखंड सरकार ने राज्य भर में 11 जगहों पर मेगा स्किल ट्रेनिंग सेंटर खोलने का निर्णय लिया है। उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से ये केंद्र राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों के हुनर को विकसित करने के लिए स्थापित किया जायेगा। सरकार ने इसके लिए रांची, जमशेदपुर, देवघर, धनबाद, बोकारो को पहली प्राथमिकता वाले जिले में शामिल किया है। इनके अलावा अन्य जिलों को दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में शामिल किया गया है।
इन केंद्रों पर राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन की तरफ से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों का संचालन भी कंपनियों को करना होगा, जिसके लिए पाठ्यक्रम के पूरा होने के क्रम में विभिन्न चरणों पर भुगतान किया जायेगा।
जानकारी के अनुसार मैन्यूफैक्चरिंग, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, इलेक्ट्रोनिक्स-टेलीकॉम-आइटी और आइटी से जुड़े उद्योग, अपारेल तथा टेक्सटाइल डिजाइनिंग समेत बैंकिंग और वित्तीय सेक्टर के लिए ये केंद्र खोले जायेंगे। सरकार की तरफ से यह केंद्र निजी कंपनियों की मदद से पार्टनरशिप के तहत विकसित किये जायेंगे। इसमें पांच वर्षों के लिए सरकार की तरफ से निजी भागीदारी के तहत कंपनियों को जमीन भी दी जायेगी। कंपनियों को केंद्र के लिए 15 हजार वर्ग फीट में आधारभूत संरचना स्थापित करने के साथ-साथ उपकरणों की खरीद कर उसे स्थापित करने और रखरखाव का भी काम करना होगा। सरकार ने 100 करोड़ या उससे अधिक का कारोबार करनेवाली कंपनी तथा 10 करोड़ से अधिक का कारोबार करनेवाली कंपनियों को दो श्रेणी में बांट कर केंद्र की स्थापना करने का अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है। कंपनियों को मेगा स्किल ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना करने के लिए पांच-पांच जिलों की सूची सरकार को सौंपनी होगी।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.