सरायकेला ( झारखंड ) : राज्य सरकार ने सरायकेला-खरसावां में दो अनुसूचित जाति और जनजाति विद्यालयों में से एक विद्यालय को मॉडल विद्यालय बनाने का प्रस्ताव जिला से मांगा है। सरकार ने मॉडल विद्यालय के लिए पांच एकड़ जमीन वाले विद्यालय को मॉडल विद्यालय बनाने का मानक तय किया है। जिले के दोनों अनुसूचित जाति-जनजाति विद्यालय एसटीआर संजय सरायकेला और आश्रम विद्यालय कुचाई के पास पांच-पांच एकड़ जमीन है। जिला प्रशासन ने दोनों विद्यालयों में से किसी एक को मॉडल विद्यालय का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद जिला प्रशासन इस दिशा में कार्रवाई शुरू करेगा।
जिले में अनुसूचित जाति और जनजाति विद्यालय है, लेकिन इसमें से एक विद्यालय के मॉडल बनने से विद्यालय की आधारभूत संरचना से लेकर पठन-पाठन के तरीकों में गुणात्मक बदलाव आएंगे। मॉडल स्कूल बनने से विद्यालय में स्मार्ट क्लासेस होंगे। विषयवार शिक्षक और आकर्षक यूनिफार्म होंगे। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का स्किल डेवलपमेंट के लिए अलग से प्रशिक्षण होगा। इसके अलावा समृद्ध लैब होगा और बच्चों को तकनीकी शिक्षा भी दी जाएगी। अन्य आधुनिक सुविधाओं से विद्यालय लैस होगा।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.