कौशल विकास प्रशिक्षण व स्थानीय नीति लागू होने से नौकरी का दरवाजा खुला : राज्यपाल

रांची (झारखंड) : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राज्य के सरकारी तंत्र को समर्पित होकर सरकार की विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की सलाह दी है। स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार ठोस फैसला लेकर मजबूती से उसपर अमल कर रही है। पिछले कई साल की जड़ता को तोड़ते हुए स्थानीय नीति को परिभाषित किया गया है। इससे अगले दस साल तक जिलास्तरीय तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरी में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिलेगी।

शासन में उनकी समुचित भागीदारी सुनिश्चित होगी। राज्य सरकार युद्धस्तर पर नियुक्ति प्रक्रिया चला रही है। इसका फायदा भी राज्य के युवाओं को होगा। सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है। महिला स्वयं सहायता समूह और स्वरोजगार पर खास जोर दिया जा रहा है। बेरोजगारी और पलायन रोकने के लिए कौशल विकास के तहत युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

खनिज संपदा से परिपूर्ण राज्य में विकास की अपार संभावनाएं हैं। यहां की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए सरकार काम कर रही है। उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बेहतर कोशिश की जा रही है। सरकार कृषि, उद्योग और कौशल विकास को लेकर गंभीरता से काम कर रही है जिसका सुखद परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.