रांची : झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी द्वारा युवाओं का कौशल विकास करने और उन्हें सशक्तिकरण कर रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का काम किया जाता है। युवाओं के आर्थिक विकास व राज्य की उन्नति के लिए मिशन ने इस बार एक अनोखी प्रतियोगिता की शुरुआत की है।
– सोसाइटी का प्रतीक चिन्ह और टैग लाइन बनाने की प्रतियोगिता होगी। इसमें लोगो और टैग लाइन बनाने वाले अभ्यर्थियों को 25000 का पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा।
– सिर्फ लोगो डिजाइन करने पर भी 5000, सिर्फ टैगलाइन डिजाइन करने पर 5000 योजना का नामकरण करने पर 5000 का पुरस्कार दिया जाएगा।
– इसके लिए अभ्यर्थी 31 अक्टूबर तक अपनी प्रविष्टि सोसाइटी के कार्यालय में जमा करा सकते हैं।
– मिशन निदेशक रवि रंजन ने बताया कि डब्लूडब्लूडब्लू डॉट स्किलझारखंड डॉट ओआरजी (www.skilljharkhand.org) पर पूरी जानकारी ली जा सकती है।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.