धनबाद : डिग्री कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को अब मार्केट डिमांड के अनुसार रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा। नामी-गिरामी संस्थानों की इसमें मदद ली जाएगी। प्रथम चरण में राज्य के 42 कॉलेजों के छात्र-छात्राओं का यह मौका मिलने जा रहा है। 42 कॉलेजों में रांची के नौ और धनबाद के पांच कॉलेज शामिल हैं। धनबाद के पीकेआरएम, एसएसएलएनटी, गुरुनानक, बीएसएस महिला कॉलेज व बीएसके कॉलेज मैथन को शामिल किया गया है।
उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के उच्च शिक्षा निदेशक अबु इमरान ने इस संबंध में कॉलेजों को एक पत्र जारी किया है। निदेशक अबु इमरान ने कहा है कि आठ नवंबर को रांची के संत जेवियर कॉलेज ऑडिटोरियम में कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में प्राचार्य व ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर (टीपीओ) शामिल होंगे।
जानकारों का कहना है कि राज्य सरकार ने इसके लिए पहली बार एक्सेल योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रतिवर्ष 12वीं उत्तीर्ण 20 हजार कॉलेज छात्र-छात्राओं को रोजगार परख, साफ्ट स्किल, इम्पलॉयबिलिटी स्किल तथा टेक्निकल स्किल का कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसकी जिम्मेवारी टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज व आईएलएडं एफएस को सौंपी गई है। जानकारों का कहना है कि इसके तहत छात्रों को अंग्रेजी कम्यूनिकेशन, कॅरियर स्किल्ड, डिजिटल लिट्रेसी, एनालिटकल स्किल, फाइनेंसियल लिट्रेसी, हेल्थ आईडी एंड सेफ्टी कोर्स कराने की योजना है। मामले में सम्पर्क करने पर पीके राय मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डा. एसकेएल दास ने कहा कि निदेशक का पत्र मिला है। राज्य के 42 कॉलेजों में पीके राय कॉलेज शामिल है। यह हमलोगों के छात्रों के लिए बेहतर अवसर है। उम्मीद है छात्र इसका लाभ उठाएंगे।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.