जमशेदपुर : अब राज्य के विश्वविद्यालय सहित कोल्हान विश्वविद्यालय के यूजी और पीजी अंतिम वर्ष के छात्रों को पास आउट होते ही रोजगार मिल जायेगा। इस बावत झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी को राज्य सरकार ने निर्देश जारी किया है। झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी की ओर से तैयार किए गए इंप्लायबिलिटी एक्सीलेंस विथ कॉलेज एजुकेशन एंड लर्निंग के तहत टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टीस) की ओर से यूजी और पीजी के अंतिम वर्ष के छात्रों को स्किल ट्रेनिंग देने की तैयारी है। इसमें दाखिला पाने वाले 70 फीसद छात्रों के कैंपस प्लेसमेंट की गारंटी मिलेगी। इसके लिए कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेज, टीस तथा झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के बीच सोमवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज के रोजगार मेले में एमओयू हो सकती है। को-ऑपरेटिव कॉलेज में सोमवार से शुरू हो रहे प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान तीन कॉलेजों के साथ टीस के समझौते की उम्मीद है। इसमें जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, प्रीमियर कॉलेज का दर्जा प्राप्त जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज तथा ग्रेजुएट कॉलेज शामिल है।
अगर सबकुछ निर्धारित योजना के तहत हुआ तो मंगलवार को करीम सिटी कॉलेज सहित जमशेदपुर के दूसरे कॉलेजों के साथ ट्रेनिंग के लिए समझौता हो सकता है। योजना के तहत टीस चतुर्थ स्तरीय परीक्षा प्रणाली के जरिए छात्रों की क्षमता का आकलन कर उन्हें स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण देगा। कॉलेज में नियमित पाठ्यक्रम के साथ कौशल आधारित प्रशिक्षण का अवसर छात्र छात्राओं को निशुल्क प्रदान किया जाएगा। इसके लिए छात्रों के अलग-अलग बैच बनाए जाएंगे। छात्र छात्राओं का चयन स्क्रीनिंग एंड काउसिलिंग कर किया जाएगा। चयनित छात्र-छात्राओं को प्रारंभिक स्तर पर सॉफ्ट स्किल, कंप्यूटर, इंग्लिश स्पीकिंग, मैनेजमेंट स्किल आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके उपरात प्रशिक्षुओं की रुचि को देखते हुए रोजगारपरक पाठ्यक्रम की ट्रेनिंग करायी जाएगी।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.