हजारीबाग : झारखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के रेडीमेड गारमेंट सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन रविवार को स्थानीय मेन रोड स्थित खादी शोरूम में मुख्य अतिथि कोडरमा सांसद डॉ रवींद्र राय, झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन संजय सेठ और सदर विधायक मनीष जायसवाल ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्वलित कर और शिलापट का अनावरण कर किया।
मौके पर कोडरमा सांसद डॉ रवींद्र राय ने कहा कि राजनीति का मतलब सिर्फ कूटनीति ही नहीं है बल्कि राजनीति में शासन-प्रशासन और व्यवहारिकता में समाज के उत्थान को लेकर रचनात्मक कार्य भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में देश में कौशल विकास की एक रचनात्मक मुहिम छेड़ी है, जिसमें झारखंड खादी बोर्ड भी अहम योगदान दे रहा है। झारखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन संजय सेठ ने कहा कि झारखंड में टेक्सटाइल उद्योग बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए झारखंड खादी बोर्ड हजारीबाग सहित राज्य के सभी जिले के मुख्यालय और आसपास के जिले में एक-एक सेंटर की स्थापना कर लोगों को सिलाई प्रशिक्षण में जागरूक किया जा रहा है। सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि झारखंड खादी बोर्ड यहां की कला-संस्कृति को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के पहचान खोते कलाकार और विलुप्त होती कला को निखारने में अग्रसर भूमिका निभाने वाली इस संस्था ने अपने अभिनव अभियान के साथ प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की है, जिससे निश्चित रूप से महिलाएं स्वावलंबी बनेंगी। ज्ञात हो कि प्रथम बैच में 20 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया है जिन्हें आगामी 6 माह तक जैक मशीन, केज मशीन, बोट्न मशीन ओवर लोक मशीन के जरिये सिलाई प्रशिक्षण में दक्ष कर उन्हे आत्मनिर्भर बनाए जाने का लक्ष्य है।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.