युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार ने बड़ी पहल की है। अगले वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस पर 12 जनवरी को एक लाख युवाओं को जॉब के ऑफर लेटर दिए जाएंगे। इसके लिए सभी जिलों के डीसी को जॉब देने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। इसके तहत बोकारो जिले के 6300 युवाओं को ऑफर लेटर दिए जाएंगे। मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने सभी उपायुक्तों को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए युवाओं को स्किल्ड करने और रोजगार से जोड़ना जरूरी है। पिछले वर्ष 25000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य दिया गया था। इसके लिए ट्रेनिंग, प्लेसमेंट सेल की स्थापना, युवाओं की काउंसलिंग, प्लेसमेंट कैंप समेत अन्य एक्टिविटी का आयोजन किया गया था। राज्य में सबसे अधिक रांची जिले को 9000 युवाओं को जॉब देने का टारगेट दिया गया है। वहीं सबसे कम खूंटी जिले के उपायुक्त को 1800 युवाओं को जॉब ऑफर देने के लिए कहा गया है। इधर, युवाओं को निजी क्षेत्र में प्लेसमेंट के लिए विभिन्न माध्यमों से प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किए जाएंगे। इसमें दीनदयाल और सक्षम झारखंड कौशल विकास केंद्र, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, कल्याण विभाग द्वारा संचालित गुरुकुल और उद्योग विभाग द्वारा संचालित टूल रूम है। राज्य सरकार द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम को गति देने के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।
जिला वाइज जॉब का टारगेट
धनबाद 8200
बोकारो 6300
रांची 9000
गिरिडीह 7400
पू. सिंहभूम 7000
प सिंहभूम 4500
चतरा 3000
देवघर 4500
दुमका 4000
गढ़वा 4000
गोड्डा 4000
गुमला 3100
हजारीबाग 5300
जामताड़ा 2400
खूंटी 1600
कोडरमा 2200
लातेहार 2200
लोहरदगा 1400
पाकुड़ 2600
पलामू 5900
रामगढ़ 2800
साहेबगंज 3500
सिमडेगा 1800
सरायकेला 3300
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.