रांची : कौशल विकास कार्यक्रम को राज्यव्यापी अभियान बनाने के उद्देश्य से बुधवार को कौशल रथ को रवाना किया गया। झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के मिशन निदेशक रविरंजन तथा मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी अमर झा ने संयुक्त श्रम भवन से हरी झडी दिखाकर रथ रवाना किया। रथ गुमला, लोहरदगा, खूंटी, सिमडेगा एवं चाईबासा जिलों में भ्रमण कर प्रचार-प्रसार करेगा।
इस अवसर पर मिशन निदेशक ने कहा कि कौशल रथ राज्य में संचालित कौशल विकास कार्यक्रमों की जानकारी लक्षित समूह अर्थात 18 से 35 वर्ग के युवाओं को उपलब्ध कराने में सहायक होगा। इससे युवाओं में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। सोसाइटी तथा प्रशिक्षण के लिए चयनित संस्था रांची सिक्यूरिटी के संयुक्त तत्वावधान में यह पहला रथ रवाना किया गया। इस रथ पर युवाओं को सूचना उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रिसोर्स पर्सन भी तैनात किए गए हैं। इस तरह के रथ सभी जिलों में रवाना किए जाएंगे। मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.