कौशल विकास की ट्रेनिंग ले रहे आक्रोशित छात्रों ने जमकर काटा बवाल

धनबाद : धनबाद के धैया में सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग ले रहे 60 छात्रों ने जमकर बवाल काटा। इनका आरोप है कि ट्रेनिंग पूरी हुए बिना ही इन्हें घर जाने के लिए कह दिया गया है।

छात्रों का कहना है कि ट्रेनिंग के लिए राज्य सरकार रांची की एक संस्था को लाखों रुपये का फंड देती है। लेकिन संस्था छात्रों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देने की बजाय उनसे पढ़ाई-लिखाई से लेकर हॉस्टल का खर्च तक वसूलती है। अब छात्रों को बिना बताए हॉस्टल खाली करा दिया गया और ट्रेनिंग पूरी हुए बिना घर जाने को कह दिया।

संस्था के इस रवैये के खिलाफ छात्रों ने खाना-पीना बंद कर दिया है। आक्रोशित छात्रों की बात का समर्थन मकान मालिक और संस्था के अन्य कर्मचारियो ने भी किया। उनके बकाए का भी भुगतान पिछले कई माह से नहीं हुआ है।

विजनरी संस्था के संचालक मनीष कुमार के अनुसार 35 लाख का बकाया राज्य सरकार के ऊपर है। राशि नहीं मिलने के कारण परेशानी हुई है।

गौरतलब है कि झारखंड कौशल विकास योजना के तहत छात्रों को तकनीकी ट्रेनिंग देकर उन्हें सक्षम बनाया जाता है। लेकिन इस योजना में भी गड़बड़झाले के मामले सामने आते रहते हैं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.