झारखंड में 81 कालेजों के पांच लाख बच्चों को कालेज एजुकेशन के साथ-साथ दिया जायेगा कौशल विकास प्रशिक्षण : सचिव

रांची : उच्च, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने बुधवार को कहा है कि राज्य के 81 कालेजों के पांच लाख बच्चों को कालेज एजुकेशन के साथ-साथ कौशल विकास का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से एक्सेल (इंप्‍लाएबिलिटी एक्सिलेंस विद कालेज एजुकेशन एंड लर्निंग) कार्यक्रम के तहत कालेज के बच्चों को उनके सॉफ्ट स्किल और लर्निंग स्किल को बढ़ाया जायेगा। बुधवार को होटल रेडीसन ब्लू में आयोजित स्टेक होल्डर कार्यशाला के दौरान सिंह ने कहा कि सिर्फ स्नातक की डिग्री लेने से ही कुछ नहीं होगा।

उन्‍होंने कहा कि 12वीं के बाद तकनीकी शिक्षा के बाद कई विकल्प हैं। सरकार के कौशल विकास मिशन सोसाइटी के जरिये कालेजों में रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रमों के जरिये बच्चों की प्रतिभाओं को और तराशा जायेगा। चीन में सामान्य शिक्षा के साथ-साथ सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग भी बच्चों को दी जाती है, जिससे वहां का सकल घरेलू उत्पाद अन्य देशों की तुलना में काफी अधिक है। बच्चों को रोजगार के भी बेहतर अवसर मिल रहे हैं।

उच्च शिक्षा निदेशक अबू इमरान ने कहा कि राज्य के कालेजों में 197 प्राध्यापकों की नियुक्ति की अनुशंसा जेपीएससी को भेज दी गयी है। उन्होंने कहा कि राज्य के 147 कालेजों में कुल छह लाख स्टूडेंट्स हैं। राज्य के कालेजों में गुणवत्तापूर्ण शित्रण प्रदान करनेवाले शिक्षकों की भारी कमी है। उन्होंने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान की जा रही डिग्रियों का लाभ युवाओं को रोजगार में नहीं मिल रहा है। पिछले कई वर्षों से विश्वविद्यालय स्तर के पाठ्यक्रम में कोई बदलाव तक नहीं किया है।

झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के प्रबंध निदेशक रवि रंजन ने कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत चल रही योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्‍होंने कहा कि राज्य के पांच विश्व विद्यालयों के अंतर्गत कुल 127 अंगिभूत और संबद्ध कालेज हैं। राज्य सरकार के द्वारा और 100 नये कालेज खोले जायेंगे। इसमें 39 इंजीनियरिंग और मेडिकल कालेज और 61 उच्च शिक्षा से संबद्ध कालेज होंगे। 11 महाविद्यालय, 12 मॉडल महाविद्यालय और सात नये डिग्री कालेजों को खोलने की भी स्वीकृति राज्य सरकार ने प्रदान कर दी है। रांची विश्वविद्यालय, कोल्हान विश्‍वविद्यालय, विनोबा भावे विश्‍वविद्यालय, नीलांबर-पीतांबर विश्‍वविद्यालय और सिदो-कान्हू विश्‍वविद्यालय में चालू शैक्षणिक सत्र से कौशल विकास पाठ्यक्रम भी चलाया जायेगा।

सोसाइटी के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी अमर झा ने बताया कि चार महाविद्यालय में इसी माह से एक्सेल कार्यक्रम शुरू कर दिये गये हैं। नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के तहत पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। इस अ‌वसर पर टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोसल साइंस (टिस), आइएलएफएस कंपनी के प्रतिनिधि समित अन्य ने भी अपने विचार रखे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.