सेल और इंडियन आयरन एवं स्टील सेक्टर स्किल काउंसिल के बीच हुआ एमओयू, कौशल योग्यता का मूल्यांकन होगा बेहतर

रांची | स्टील अथाॅरिटी आॅफ इंडिया और इंडियन आयरन एवं स्टील सेक्टर स्किल काउंसिल के बीच शुक्रवार की रात रांची में एमओयू हुआ। इसका उद्देश्य सेल इस्पात संयंत्रों में कार्यरत मानव संसाधन के लिए रिकोग्नाइज्ड प्रायर लर्निंग और सत्यापन करना है। इससे सेल को राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे के अनुरूप अपने कर्मचारियों का मूल्यांकन और सत्यापन करने में मदद मिलेगी। समझौते पर सेल की ओर से कार्यपालक निदेशिका मानव संसाधन कमाक्षी रमण और आईआईएसएसएससी की ओर से सीईओ सुशीम बनर्जी ने हस्ताक्षर किए। यह सेल के निदेशक परियोजना एवं कार्मिक की मौजूदगी में हुआ।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.