रांची ( झारखण्ड) : प्राइवेट फर्मो में 12,000 पदों पर नौकरियों के लिए दो दिनी रोजगार मेला 8 फरवरी से मोरहाबादी मैदान स्थित रांची यूनिवर्सिटी कैंपस में लग रहा है। इसमें ट्वेल्थ, ग्रेजुएशन से लेकर बीटेक, एमबीए, एमसीए सहित सभी हायर एजुकेशन डिग्रीहोल्डर हिस्सा ले सकते हैं। हायर टेक्नीकल एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट की ओर से यह आयोजन हो रहा है। जॉब मेले की जिम्मेदारी रांची यूनिवर्सिटी को दी गई है। यह जानकारी रांची यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ रमेश पांडेय ने दी है। उन्होंने बताया कि रांची यूनिवर्सिटी कैंपस में बड़े पैमाने पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया है, जो रोजगार की तलाश कर रहे और पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए बेहतर मौका है। इसमें ज्यादा से ज्यादा छात्र हिस्सा लें।
7 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए छात्रों को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। स्किल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के वेब पोर्टल हुनर (http://hunar.jharkhand.gov.in/) पर रजिस्ट्रेशन 7 फरवरी को दिन के तीन बजे तक करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फ्री ऑफ कॉस्ट है। रोजगार मेले में स्पॉट रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।
मोरहाबादी में इंटरव्यू व रिजल्ट भी
रांची यूनिवर्सिटी के मोरहाबादी कैंपस में(पीजी डिपार्टमेंट और बेसिक साइंस भवन) में सुबह आठ बजे से मेला शुरू होगा। कई कंपनियों के अलग- अलग स्टॉल होंगे। अपनी च्वाइस और रिक्वायरमेंट के हिसाब से छात्र ऑनलाइन आवेदन दे सकेंगे। इसके बाद मेले में छात्रों के डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन होगा। इंटरव्यू के बाद कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव सेलेक्शन करेंगे। अंतिम रूप से शार्टलिस्टेड स्टूडेंट्स को रिजल्ट भी उसी दिन बता दिया जाएगा।
ये दस्तावेज लेकर आएं
– हाल का खींचा हुआ छह पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स
– बायोडाटा की छह कापियां
– 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पीजी मार्क्सशीट समेत अन्य एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स
– आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड(कोई एक)
रोजगार मेले में 65 कंपनियां आ रहीं
रोजगार मेले में टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई, एक्सल सर्विस, भिलवाड़ा इंफो, आईटीसी फूड लि., जय भारत मारुति, एज टेलीकॉम सहित कुल 65 कंपनियां भाग ले रही हैं। 8 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए मंथली समेत अन्य फैसिलिटीज के साथ कैंडिडेट्स रखे जाएंगे। जॉब लोकेशन रांची, जमशेदपुर, दिल्ली, डालटनगंज, पूर्णिया, पटना या अन्य जगह भी हो सकता है।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.