आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारियों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

भोपाल : प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कौशल विकास संचालनालय के अंतर्गत आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारियों के पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा-2016 का कार्यक्रम व नियम पुस्तिका जारी कर दिया है। कुल 463 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा होने शुरू हो चुके हैं। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (व्यापम) के माध्यम से यह भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। ट्रेनिंग ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एमपीऑनलाइन.जीओवी.इन पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए बेबसाइट पर मंगलवार से लिंक खोल दी गई है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 अक्टूबर है। आवेदक 17 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन में संशोधन कर सकेंगे। ट्रेनिंग ऑफिसर के पदों के लिए छह नवम्बर से होने वाली लिखित परीक्षा के लिए सागर को पहली बार परीक्षा केन्द्र इस बार सागर को भी बनाया गया है।

नौ प्रकार के है टीओ के पद

टेनिंग ऑफिसर (टीओ) के भिन्ना-भिन्ना नौ प्रकार के पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। एक अभ्यार्थी एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकता है। एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को प्रत्येक परीक्षा हेतु प्रति परीक्षा पांच सौ रूपए शुल्क देय होगा। आवेदक को पदों के चयन की वरीयता भी देनी होगी। वहीं आरक्षित संवर्ग को नियमानुसार प्रति परीक्षा 250 रूपए शुल्क देना होगा।

आवेदन की यह रहेगी फीस

प्रशिक्षण अधिकारियों के पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यार्थियों को पांच सौ रूपए प्रति प्रश्न पत्र के हिसाब से फीस जमा करना होगी। तो वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और निशक्तजन अभ्यार्थियों को 250 रूपए प्रति प्रश्न पत्र के हिसाब से फीस जमा करना होगी। बैकलॉग के पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। बैगा, सहारिया और भारिया विशेष अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए यह प्रक्रिया निशुल्क रहेगी।

यह रहेगी आयु सीमा

अनारक्षित वर्ग में पुरूष आवेदक जो मप्र के निवासी है उनके लिए आयुसीमा 40 वर्ष है, जबकि महिला आवेदकों के लिए 45 वर्ष है। तो वहीं प्रदेश से बाहर के आवेदकों में पुरूष आवेदकों को आयुसीमा 35 वर्ष और महिला आवेदकों के लिए आयुसीमा 35 वर्ष है। अन्य श्रेणी के आवेदकों (महिला-पुरूष) की अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष है। सभी पदों के लिए योग्यता के अलग-अलग मापदंड है। अभ्यार्थी विभाग की बेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.पीईबी.एमपी.जीओवी.इन को ओपन कर योग्यता संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

नवम्बर में होगी परीक्षा

ट्रेनिंग ऑफिसर के पदों के लिए नवम्बर में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। छह से आठ नवम्बर तक प्रतिदिन तीन-तीन प्रश्न-पत्रों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस तरह कुल नौ प्रश्न पत्रों की परीक्षा देनी होगी। व्यापम ने ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने के लिए भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर उज्जैन और सागर को परीक्षा केन्द्र बनाया है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.