युवाओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निकाली गई कौशल विकास यात्रा

भुवनेश्वर : गंजाम जिले में कौशल विकास योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इसको ले कौशल विकास यात्रा भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर शर्मा के नेतृत्व में निकाली गई।

इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार देश के युवाओं एवं खासकर महिलाओं को रोजगार देने की दिशा में युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास योजना के तहत उच्च शिक्षा से वंचित गरीब छात्र एवं मध्यमवर्गीय लोगों को प्रशिक्षित करते हुए उन्हें न सिर्फ पैसा कमाना बल्कि आत्मनिर्भर व स्वाभिमानी बनाने की कोशिश की जा रही है। इस योजना से होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर एवं ब्यूटी पार्लरों में जाना आम बात सी हो गई है। ऐसे में यदि मोबाइल मरम्मत एवं ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण देकर देश के गरीब एवं पिछड़े लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम छेड़ी गई है। उसी तरह सिलाई, कढ़ाई, ड्राइविंग व कुकिंग सहित अन्य कार्यक्रमों को भी कौशल विकास योजना में शामिल किया गया है। कौशल विकास यात्रा का आयोजन निरंजन पाणीग्राही ने किया था। जो कि गंजाम जिले के पुरुषोत्तमपुर से शुरू होकर आसिका होते हुए भंजनगर में सम्पन्न हुई ।

भंजनगर सर्किट हाउस में जिला भाजपा नेताओं की बैठक भी हुई। शर्मा ने इस अवसर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार का एक मात्र लक्ष्य भारत को हर क्षेत्र में विश्व गुरु बनाना है, जिसके लिए डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया एवं स्किल इंडिया जैसी योजना शुरू की गई है, जिसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने से मोदी जी का सपना पूरा होगा। इस अवसर पर भाजपा के गंजाम जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज महापात्र, दीन बंधु साहू, नील माधव पात्र, संतोष कुमार तिआड़ी, मानस कुमार जेना, सीताराम गौड़ा व हर प्रसाद मिश्र के साथ सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहकर अपने विचार रखते हुए संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिए। कौशल विकास यात्रा के दौरान शर्मा का काफिला पुरुषोत्तमपुर के एमएमएस शिशु विद्या मंदिर होते हुए बीजू पटनायक चौक पहुंचा जहा पर कार्यकर्ताओं की भीड़ ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद आसिका में अन्नपूर्णा कौशल विकास केंद्र का भी शर्मा ने उद्घाटन किया।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.