आईटीआई के लिए 3 एकड़ भूमि आवंटित, छात्रों को मिलेगा लाभ

बेगमगंज (मध्य प्रदेश) : क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग पूर्ण होने की आस बंध गई है। राजस्व विभाग ने आईटीआई के लिए तीन एकड़ भूमि पीएचई कार्यालय के पास सरस्वती विद्या मंदिर ईश्वरनगर में आवंटित कर दी है। जिससे कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर क्षेत्र के युवा लाभान्वित होंगे।

क्षेत्र के लिए मप्र शासन द्वारा तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के उपक्रम के तहत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था एवं कौशल विकास केंद्र के लिए तीन एकड़ भूमि आवंटित की गई है। पूर्व में आईटीआई के दूसरी तहसील में जाने की खबरों के बीच में भास्कर द्वारा इसे प्रमुखता से उठाया गया( तब लोक निर्माण मंत्री ठाकुर रामपालसिंह द्वारा हस्तक्षेप कर भूमि की उपलब्धता के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। भूमि आवंटित होने से युवाओं को पूर्ण विश्वास हो गया है कि उन्हें शीघ्र ही शासकीय आईटीआई का लाभ मिल सकेगा।

आईटीआई भवन के शीघ्र निर्माण के लिए युवाओं ने लोक निर्माण मंत्री ठाकुर रामपालसिंह से मांग की है कि वे शीघ्र ही तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विभाग से आईटीआई का निर्माण शुरू कराएं ताकि क्षेत्र के युवा आगामी सत्र से लाभ उठा सकें।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.