तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने व्यवस्थाओं पर जताया असंतोष

विदिशा (मध्य प्रदेश) :  सत्ताधारी दल भाजपा के दिग्गज नेताओं के जिले में तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था से खुद तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री दीपक जोशी संतुष्ट नहीं हैं। सोमवार को आईटीआई का औचक निरीक्षण करने पहुंचे राज्य मंत्री जोशी ने मीडिया से कहा कि व्यवस्थाओं से मैं संतुष्ट नहीं हूं। इसमें कई कमियां हैं, जिन्हें अब दूर किया जाएगा।

जोशी सुबह करीब 11.30 बजे औद्योगिक क्षेत्र स्थित आईटीआई पहुंचे। वहां जर्जर भवन में संचालित कक्षाओं में पहुंचकर विद्यार्थियों से कई सवाल किए। जोशी को अचानक अपने बीच देखकर विद्यार्थी सकपका गए। जोशी ने उनसे पूछा कि आईटीआई क्यों ली। यहां क्या सीख रहे हैं। कोर्स समझने में क्या दिक्कतें आ रही हैं। शुरूआत में विद्यार्थी सहमे रहे, फिर खुलकर समस्याएं बताईं। विद्यार्थियों ने उन्हें आईटीआई करने के लाभ बताए। निरीक्षण के बाद जोशी ने मीडिया से कहा कि कमियों को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। प्रदेश के सभी आईटीआई को उच्च स्तर पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि यहां के विद्यार्थी देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी आईटीआई का नाम रोशन करें।

उन्होंने कहा कि कुछ व्यवहारिक कठिनाइयां हैं, जिन्हें देखा जा रहा है। बजट की कमी नहीं है। आईटीआई में नए कोर्स और साधन बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर में आईटीआई का नया भवन आगामी जनवरी माह में उपलब्ध हो जाएगा। इस भवन में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.