कौशल एवं रोजगार मेले में शामिल होने में कम्पनियों ने नहीं दिखाई दिलचस्पी, अधिकतर प्रतिनिधि दिखे नदारद

छिंदवाड़ा : राज्य शासन के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग मंत्रालय द्वारा कौशल एवं रोजगार पंचायत 2018 के आयोजन के सम्बंध में सोमवार को राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज में जिला स्तरीय कौशल एवं रोजगार मेला संपन्न हुआ। इसमें दिव्यांग भी शामिल थे। मेले में पहले से निर्धारित अधिकतर कम्पनियों ने शामिल होने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। मेले में प्रबंधन में भी सामजस्य की कमी दिखी। जिन युवाओं को काउंसलर द्वारा कम्पनी में साक्षात्कार के लिए भेजा गया। उस काउंटर पर अधिकतर कम्पनियों के प्रतिनिधि नदारद दिखे। ऐसे में या तो युवा घर लौट गए या फिर दूसरी कम्पनी में साक्षात्कार दिया। प्रशासन ने रोजगार मेले में 22 विभिन्न कम्पनियों ने 884 युवाओं का रोजगार के लिए चयन की बात कही है। विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर महापौर कांता योगेश सदारंग, विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह, कलेक्टर वेद प्रकाश, नपानि अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी, सभापति विजय पांडे, नपानि आयुक्त इच्छित गढ़पाले, एसडीएम राजेश शाही, प्राचार्य डॉ. पीआर चंदेलकर सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षित युवाओं को प्रतीक स्वरूप स्वप्निल इंटरप्राइजेस द्वारा चयनित आशा शोपकर, शशि शोपकर सहित अन्य एवं स्टार किंग सिक्यूरिटी द्वारा चयनित प्रेमलाल साहू, कमल एवं अन्य को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया गया।

ढाई हजार युवाओं ने लिया हिस्सा

जिला स्तरीय कौशल एवं रोजगार मेले में जिले के 11 विकासखंडों के 2 हजार 560 युवाओं ने पंजीयन कराया। युवाओं के पंजीयन के लिए विकासखंडवार काउंटर बनाए गए थे, जहां युवाओं ने उपस्थित होकर रोजगार के लिए अपना पंजीयन कराया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मप्र ग्रामीण आजीविका मिशन, गल्र्स कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आइटीआइ रोजगार कार्यालय, प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र आदि के अधिकारियों, कर्मचारियों का सहयोग रहा। अंत में जिला रोजगार अधिकारी माधुरी भलावी ने आभार व्यक्त किया।

नोटिस जारी

रोजगार कौशल मेले में निगम के द्वारा चलाए जा रहे सीएलसी सेंटर द्वारा स्टाल नहीं लगाया गया। जिससे निगम अधिकारियों ने असंतुष्ट होकर सीएलसी को संचालत करने वाली निजी संस्था को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। सहायक आयुक्त आरएस बाथम ने निगम कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दे दिए हैं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.