भोपाल : मध्यप्रदेश का पहला कौशल विकास विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा। मप्र ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य होगा जिसके अंतर्गत 9 शहरों में एक्सीलेंस कॉलेज खोले जाएंगे। ये कॉलेज इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, झाबुआ, खरगोन और रीवा में एक्सीलेंस कॉलेज खोले जाएंगे। ये जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने भोपाल में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में नॉलेज कमीशन का गठन होगा। । ये भोपाल के एक्सीलेंस कॉलेज की तर्ज पर होंगे।
प्रदेश के कॉलेजों में 10 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने पोर्टल तैयार किया है। इस पर एडमिशन से जुड़ी हर जानकारी को अपडेट किया गया है। एडमिशन एमपी ऑनलाइन के माध्यम से होगा। इसके लिए 50 रुपए फीस देनी होगी। इससे ज्यादा लेने पर एमपी ऑनलाइन ऑपरेटर पर कार्रवाई होगी।
उन्होंने बताया कि 10 जून से स्नातक और 15 जून से स्नातकोत्तर में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। इसके पोर्टल में 1250 कॉलेजों को रखा गया है। मंत्री जीतू पटवारी ने इस शिक्षा सत्र से प्रदेश के विद्यार्थियों को सरल और सस्ती शिक्षा मिलेगी। एमपी ऑनलाइन के किसी भी कियोस्क की फीस 50 रुपये निर्धारित कर दिया गया है, हर तरह का फार्म महज 50 रुपये में भरा जा सकेगा। गरीबी रेखा में आने वाले हर विद्यार्थी को 2000 रुपये तक की किताबें मुफ्त दी जाएंगी। अब तक सिर्फ एससी-एसटी विद्यार्थियों को ही नि:शुल्क किताबें दी जाती थी। अब सामान्य और ओबीसी के छात्रों को भी ये सुविधा उच्च शिक्षा विभाग देगा।
Refer SkillReporter (www.SkillReporter.com) for skill development and The Edupress (www.TheEduPress.com ) for education related important News, Tenders, RFP, Jobs, EOI, Events, Announcements, Circulars, Notices and other useful updates. Content also shared on Facebook Twitter Linkedin
50 रुपए से ज्यादा लेने पर होगी कार्रवाई
मंत्री पटवारी ने बताया कि एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर में 50 से ज्यादा रुपए लिया गया तो उसे क्रिमिनल कैटगरी में रखा जाएगा। छात्र इसकी शिकायत भी कर सकेंगे। उच्च शिक्षा विभाग हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा, जिसमें अभिभावक विद्यार्थी कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा परिणाम समय पर हों, इसे सुनिश्चित किया जाएगा, कॉलेज में हुए एडमिशन का डेटा ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा। पटवारी ने बताया कॉलेजों में पारदर्शी प्रवेश प्रक्रिया के लिए नई व्यवस्था बनाई गई है।
कोचिंग के लिए सुविधा देगी सरकार
मंत्री पटवारी ने बताया कि सरकार यूपीएससी और एमपीपीएससी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को बाहर कोचिंग के लिए भेजेगी। एलिजिबल स्टूडेंट्स को कोचिंग के लिए सरकार सुविधा देगी। छात्रों से सीधे संवाद के लिए रोज़गार मेले आयोजित होंगे। शाम के समय खाली कॉलेज भवनों को सस्ते दर पर निजी कोचिंग संस्थानों को कोचिंग चलाने के लिए दी जाएगी। शासकीय कॉलेज में देवी अहिल्या बाई होल्कर निःशुल्क शिक्षा योजना के तहत कन्याओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।
उच्च शिक्षा विभाग – हेल्पलाइन नंबर – 07552554423 और 07552674923