जबलपुर : केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह और केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं कौशल विकास मंत्री डॉ धर्मेन्द्र प्रधान ने नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए मध्यप्रदेश में सौभाग्य योजना के साथ स्किल इंडिया की सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्किल डेव्लपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पावर डिस्ट्रीब्यूशन ट्रेनिंग सेन्टर (पीडीटीसी) में मध्यप्रदेश के शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री दीपक जोशी, मध्यप्रदेश रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष हेमंत देशमुख, प्रमुख सचिव ऊर्जा आईसीपी केशरी, प्रमुख सचिव कौशल विकास संजय बंदोपाध्याय, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक डॉ. संजय गोयल सहित बिजली कंपनी के अभियंता और ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले टेक्नीशियन उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य स्किल डेव्लपमेंट प्रोग्राम, प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के सफल क्रियान्वयन हेतु राज्य कौशल विकास मिशन (एमपीएसएसडीएम) एवं पावर सेक्टर स्किल्ड काउंसिल दिल्ली के माध्यम से मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में सौभाग्य योजना से संबंधित कार्यों के क्रियान्वयन एवं नवीन संयोजन प्रदान किये जाने हेतु विशिष्ट तौर पर बाह्य स्रोत से नियुक्त 1072 कर्मचारियों एवं कंपनी के अन्तर्गत सौभाग्य योजना के कार्यों के क्रियान्वयन हेतु पंजीकृत ठेकेदारों के 520 कर्मचारियों को मिलाकर कुल 1592 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
सौभाग्य योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण 26 मार्च से पीडीटीसी में प्रारम्भ किया गया। इसके अन्तर्गत प्रत्येक जिला मुख्यालय में इन कर्मचारियों को 30-30 के बैच में सौभाग्य योजना से संबंधित किए जाने वाले कार्यों के अन्तर्गत लाईनमैन (मल्टी स्किल्ड) एवं तकनीकी सहायक (वितरण) के दायित्वों के निर्वहन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। सौभाग्य योजना से संबंधित दिए जाने वाले प्रशिक्षण में मुख्य रूप से कंपनी द्वारा बनाए गए मोबाल एप के माध्यम से एसई सीसी डाटा 2011 के अनुसार प्रत्येक घर में विद्युत संयोजन के विद्यमान होने अथवा नया संयोजन दिये जाने हेतु सर्वे करने, विद्यमान विद्युत लाइन से निर्धारित दूरी के अनुरूप होने पर नया संयोजन प्रदान करना, जिन घरों में विद्युत संयोजन देने हेतु विद्युत लाइन के विस्तार की आवश्यकता है, वहां आवश्यकतानुसार सर्वे कर, विद्युत लाइन एवं ट्रांसफार्मर इत्यादि के कार्यों के क्रियान्वयन की स्वीकृति उपरान्त निर्धारित मापदण्ड के अनुसार पूर्ण करवाए जाने से संबंधित कार्यवाही सुनिश्चित करने, विद्युत लाइन विस्तार पूर्ण होने पर मोबाईल एप के माध्यम से नवीन संयोजन प्रदान करने तथा प्रशिक्षणार्थियों को लाइनमेन (मल्टी स्किल्ड) एवं तकनीकी सहायक (वितरण) के दायित्वों के निर्वहन से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.