मुंबई : देश में कौशल विकास में योगदान के लिहाज से महाराष्ट्र सबसे गतिशील राज्यों में से एक राज्य के रूप में उभरा है। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) द्वारा प्रबंधित विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़े आंकड़ों के अनुसार 30 जून तक महाराष्ट्र ने 2011 के बाद से 40 क्षेत्रों में 10 लाख से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया।
एनएसडीसी के प्रबंध निदेशक व सीईओ मनीष कुमार ने कहा, कौशल विकास मिशन कुशल व रोजगारयोग्य श्रमबल बनाने की दिशा में सकारात्मक कदम है ताकि देश भर में युवाओं को बेहतर रोजगार अवसर उपलब्ध कराए जा सकें। हाल ही में एक विश्लेषण में महाराष्ट्र राज्य कौशल प्रशिक्षण के लिए केंद्र हब के रूप में उभरा।
महाराष्ट्र सरकार की 2011 तक 4.5 करोड़ लोगों को रोजगारयोग्य कौशल से सक्षम बनाने की योजना है। आंकड़ों के अनुसार 15 से 59 वर्ष आयुवर्ग में रोजगार योग्य 10 लाख से अधिक श्रमबल को समग्र प्रशिक्षण में महाराष्ट्र अग्रणी है। राज्य में कौशल प्रशिक्षण के लिहाज से प्रमुख क्षेत्रों में कपड़ा व परिधान, बैंकिंग, आईटी व आईटी सम्बद्ध, इलेक्ट्रोनिक्स, हार्डवेयर, सौंदर्य, रत्न व आभूषण शामिल है।
राष्ट्रीय कौशल पात्रता फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के अनुपालन में उक्त प्रशिक्षण कौशल इंडिया मिशन से सम्बद्ध निजी संस्थान दे रहे हैं। इसके अनुसार बीते एक साल में लगभग तीन लाख लोगों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें से 45 प्रतिशत को रोजगार मिला।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.