नागपुर: रीजनल मेंटल हॉस्पिटल नागपुर में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ‘डे केयर सेंटर’ की सुविधा शुरू होगी। सेंटर में उपचार के बाद मरीजों के पुनर्वास के लिए उन्हें वोकेशनल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह सुविधा मानसिक अस्पतालों के उन्नयन कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है।
कार्यक्रम के तहत रीजनल मेंटल हॉस्पिटल नागपुर में सुविधाएं बढ़ाने के लिए एक करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इनमें 23.60 लाख फैमिली यूनिट पांच और छह के उन्नयन के लिए, 51.27 लाख प्रशासनिक भवन और डे केयर भवन के सौंदर्यीकरण के लिए, 31.72 लाख पार्किंग स्पेस के विकास के लिए मंजूर किया गया है। फैमिली यूनिट का उन्नयन लंबे समय से लंबित था, जबकि जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डे केयर सेंटर नई सुविधा जोड़ी जा रही है।
यह सेंटर मानसिक उपचार करा रहे मरीजों के लिए स्किल सेंटर की तर्ज पर काम करेगा। बीमारी से उबरने वालों को यहां वोकेशनल ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। सेंटर लंबे उपचार के बाद ठीक होने वाले मरीजों के साथ-साथ ओपीडी के मरीजों के पुनर्वास पूरी तरह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी होगी।
Refer SkillReporter (www.SkillReporter.com) for skill development and The Edupress (www.TheEduPress.com ) for education related important News, Tenders, RFP, Jobs, EOI, Events, Announcements, Circulars, Notices and other useful updates. Content also shared on Facebook Twitter Linkedin